करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. लता मंगेशकर पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) सुनिधि चौहान
(B) ऊषा खन्ना
(C) श्रेया घोषाल
(D) हितेश सोनिक

2. डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) अमिना गुरीब-फकीम
(B) शेख हसीना
(C) लियोनेल एंगिमिया
(D) इमरान खान

3. नौरु के राष्ट्रपति कौन है?

(A) डेविड एडेनग
(B) लियोनेल एंगिमिया
(C) बैरन वका
(D) मिशेल बैशेले

4. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के नए एमडी कौन है?

(A) संजय मिश्र
(B) अनिल भंसाली
(C) प्रणय कुमार
(D) राजीव कुमार

5. आंध्र प्रदेश के लोकायुक्त कौन है?

(A) जस्टिस संजय मिश्र
(B) जस्टिस पिनाकी घोष
(C) जस्टिस प्रणय कुमार मुसाहारी
(D) जस्टिस पी लक्ष्मण रेड्डी

6. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नाम क्या है?

(A) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
(B) अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम
(C) अमित शाह स्टेडियम
(D) अरुण जेटली स्टेडियम

7. भारत के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन है?

(A) महेद्र सिंह धोनी
(B) अनिल कुंबले
(C) वीरेंद्र सहवाग
(D) विराट कोहली

8. दिलीप ट्रॉफी 2019 का विजेता कौन है?

(A) इंडिया ग्रीन टीम
(B) इंडिया ब्लू टीम
(C) सेंन्ट्रल जोन टीम
(D) इंडिया रेड टीम

9. एशेज ट्रॉफी 2019 का विजेता कौन है?

(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) सीरीज ड्रॉ हुई

10. भारत का पहला महिला वैश्विक व्यापार केंद्र कहां स्थापित होगा?

(A) हरियाणा
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) दिल्ली

11. किस राज्य ने 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) तेलंगाना
(D) दिल्ली

12. टाइम बैंक (Time Bank) किस राज्य में खुलेगा?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली सरकार

13. भारत का पहला वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहां स्थापित होगा?

(A) जयपुर
(B) गुरुग्राम
(C) भोपाल
(D) दिल्ली

14. मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) दिल्ली सरकार

15. भारत सरकार के पास कितना टन सोना है?

(A) 646.6 टन
(B) 618.2 टन
(C) 1040 टन
(D) 24361 टन