करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत में पहली कॉर्पोरेट ट्रेन कहां से कहां तक चलाई गई है?

(A) नई दिल्ली व मुबंई के बीच
(B) नई दिल्ली व गुजरात के बीच
(C) नई दिल्ली व लखनऊ के बीच
(D) नई दिल्ली व आगरा के बीच

2. लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) फली एस नरीमन
(B) रामनाथ कोविंद
(C) डॉ. मंजू शर्मा
(D) टेसी थॉमस

3. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?

(A) मिशेल टी फ्लाइन
(B) माइक पोंपियो
(C) रॉबर्ट ओब्रियन
(D) जॉन बोल्टन

4. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल खन्ना
(B) लियांड्रो नेग्रे
(C) सेबास्टियन
(D) डेविड हैगेर्टी

5. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल खन्ना
(B) लियांड्रो नेग्रे
(C) डेविड हैगेर्टी
(D) अकीला उरंकर

6. वर्तमान में भारत के वायुसेना अध्यक्ष कौन है?

(A) बी.एस. धनोआ
(B) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(C) सतीश सरीन
(D) करुण कृष्ण मजूमदार

7. पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) विवेक गोयनका
(B) विजय कुमार
(C) विजय कुमार चोपड़ा
(D) एन रवि

8. पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजीव तलवार
(D) बीके प्रसाद
(C) डॉ डी.के. अग्रवाल
(B) एसपी सिंह परिहार

9. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है?

(A) विवेक गोयनका
(B) विजय कुमार
(C) विजय कुमार चोपड़ा
(D) एन रवि

10. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(B) गार्गी कौल
(C) अ​रविंद सिंह
(D) अरुण कुमार

11. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) राघव चन्द्र
(B) सुखबीर सिंह संधू
(C) दीपक कुमार
(D) युधवीर सिंह मलिक

12. वर्तमान में जापान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अकिहितो
(C) नारुहितो
(B) शिंजो अबे
(D) ऐसा कोई पद नहीं है

13. जापान के नए सम्राट कौन है?

(A) अकिहितो
(C) नारुहितो
(B) शिंजो
(D) हिसाहितो

14. राजस्थान के लोकसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) सी.पी. जोशी
(B) ओम बिड़ला
(C) ओम बिड़ला
(D) इनमें से कोई नहीं

15. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) श्याम बेनेगल
(B) शरद जोशी
(C) प्रसून जोशी
(D) अनुपम खेर