करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) माहिम वर्मा
(B) जय शाह
(C) सौरव गांगुली
(D) जयेश जॉर्ज

2. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1928
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1947
(D) वर्ष 2000

3. आईएईए (IAEA) के अध्यक्ष कौन है?

(A) युकिया अमानो
(B) फ्रांस्वा ओलांद
(C) राफेल मारियानो ग्रॉसी
(D) तुजिको काशिदो

4. अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण का महानिदेशक कौन है?

(A) युकिया अमानो
(B) राफेल मारियानो ग्रॉसी
(C) फ्रांस्वा ओलांद
(D) तुजिको काशिदो

5. सैन्य शक्ति रैंकिंग 2019 में भारत स्थान कौन सा है?

(A) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) चौथा स्थान
(D) सातवां स्थान

6. भारत-बांग्लादेश का पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कहां हुआ?

(A) विशाखापट्टनम
(B) अमरावती
(C) नई दिल्ली
(D) ढ़ाका

7. भारत का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय कहाँ बनाया जायेगा?

(A) मथुरा
(B) अलीगढ़
(C) मेरठ
(D) ग्रेटर नोएडा

8. भोपाल की मेट्रो रेल का नाम क्या है?

(A) अबू कलिजार
(B) राजा भोज
(C) वज्जादा
(D) कुतुब अल दिन हसन

9. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक कौन है?

(A) सुदीप लखटकिया
(B) एस.पी. सिंह
(C) अनूप कुमार सिंह
(D) दिनेश्वर शर्मा

10. ऑस्ट्रेलिया में भारत के राजदूत कौन है?

(A) ए एम गोंडाने
(B) केपी शर्मा ओली
(C) ए गीतेश सरमा
(D) विद्या देवी भंडारी

11. इन्फोसिस पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) सुनीता सारावगी
(B) मंजुला रेड्डी
(C) मनु वी देवदेवन
(D) उपयुक्त सभी

12. पहला राफेल लड़ाकू विमान भारत को कब मिला?

(A) 18 अक्टूबर 2018
(B) 28 जुलाई 2019
(C) 8 अक्टूबर 2019
(D) 8 नवबंर 2019

13. भारत को राफेल विमान किस देश से मिला है?

(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

14. यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष कौन है?

(A) रॉबर्ट ओब्रियन
(B) मारियो ड्राघी
(C) क्रिस्टीन लगार्ड
(D) जॉन बोल्टन

15. भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन का नाम क्या है?

(A) वंदे भारत
(B) ट्रेन 18
(C) तेजस एक्सप्रेस
(D) ताज एक्सप्रेस