करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष 2020

(A) लललिता कुमारमंगलम
(B) रेखा शर्मा
(C) विमला बाथम
(D) जयंती पटनायक

2. मिस यूनिवर्स 2019 विजेता कौन है?

(A) कैटरियोना ग्रे (Catriona Gray)
(B) जोजिबिनी तुंजी (Zozibini Tunzi)
(C) पिया वुर्ट्ज़बाक (Pia Wurtzbach)
(D) आइरिस मितेनेयर (Iris Mittenaere)

3. भारतीय नौसेना में पहली महिला पायलट कौन है?

(A) मोहाना सिंह
(B) भावना कांत
(C) शिवांगी स्वरूप
(D) अवनी चतुर्वेदी

4. वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) शरद पवार
(B) अजित पवार
(C) देवेंद्र फडणवीस
(D) उद्धव ठाकरे

5. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 2020?

(A) मोहसिन रजा
(B) एम.आर. मसान
(C) सोमा रॉय बर्मन
(D) राजीव महर्षि

6. 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल कब तक है?

(A) 1 अप्रैल, 2020
(B) 30 अक्टूबर 2020
(C) 30 अप्रैल 2020
(D) 1 अक्टूबर, 2021

7. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

8. झारखण्ड के उप मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) रघुवर दास
(C) अजित पवार
(B) हेमंत सोरेन
(D) कोई नहीं है

9. झारखंड के उप मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) रघुवर दास
(C) हेमंत सोरेन
(B) सचिन पायलट
(D) कोई नहीं है

10. राजस्थान का उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) अजित पवार
(B) सचिन पायलट
(C) देवेंद्र फडणवीस
(D) उद्धव ठाकरे

11. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) शरद पवार
(B) अजित पवार
(C) देवेंद्र फडणवीस
(D) कोई नहीं

12. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन है 2020

(A) डी॰ सुब्बाराव
(B) शक्तिकांत दास
(C) रघुराम राजन
(D) उर्जित पटेल

13. एनएसजी (NSG) के महानिदेशक कौन है?

(A) सुदीप लखटकिया
(B) एस.पी. सिंह
(C) अनूप कुमार सिंह
(D) दिनेश्वर शर्मा

14. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुधीर कुमार
(B) पंकज कुमार
(C) बृज राज शर्मा
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा

15. SSC के अध्यक्ष कौन है 2020

(A) सुधीर कुमार
(B) बृज राज शर्मा
(C) पंकज कुमार
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा