करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. फिक्की (FICCI) का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1954
(B) वर्ष 1928
(C) वर्ष 1990
(D) वर्ष 1927

2. फिक्की की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1954
(D) वर्ष 1927

3. उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) कुँवर बृजेन्द्र प्रताप सिंह
(B) डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर
(C) अशोक वाजपेयी
(D) नवेद सिद्दीकी

4. अमित शाह जेल कब गए थे?

(A) 15 जून 2010
(B) 25 जुलाई 2010
(C) 10 जुलाई 2010
(D) 17 मई 2011

5. नितिन गडकरी का जन्म कब हुआ था?

(A) 17 जून 1957
(B) 25 जुलाई 1957
(C) 14 अगस्त 1957
(D) 27 मई 1957

6. गुरु शिष्य परंपरा परियोजना किसके लिए शुरू की गई?

(A) छोटे उद्यमियों के लिए
(B) मूर्तिकारों के लिए
(C) काष्ठशिल्पियों के लिए
(D) हस्तशिल्पियों के लिए

7. एसजीपीसी (SGPC) के अध्यक्ष कौन है?

(A) सुखबीर बादल
(B) गुरबख्श सिंह नवांशहर
(C) गोबिंद सिंह लौंगोवाल
(D) भाई राजिंदर सिंह मेहता

8. तेलंगाना का मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) चंद्रबाबू नायडू
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) के पलानीस्वामी
(D) सर्बानन्दा सोनवाल

9. सिक्किम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) पवन कुमार चामलिंग
(B) प्रेमसिंह तमांग
(C) एन. चंद्रबाबू नायडू
(D) नवीन पटनायक

10. आंध प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) एन. चंद्रबाबू नायडू
(B) जगनमोहन रेड्डी
(C) एमके स्टालिन
(D) नवीन पटनायक

11. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) ममता बनर्जी
(B) नवीन पटनायक
(C) गणेशी लाल
(D) जगनमोहन रेड्डी

12. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) दोरजी खाण्डू
(B) पेमा खाण्डू
(C) चाउन मीन
(D) नवीन पटनायक

13. रक्षा योजना समिति के अध्यक्ष 2020

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अजित डोभाल
(C) अमित शाह
(D) जस्टिस संजय कुमार सेठ

14. मुख्य सतर्कता आयुक्त कौन है 2020

(A) केवी चौधरी
(B) शरद कुमार
(C) विजय शर्मा
(D) अशोक लवासा

15. लोकसभा के वर्तमान के अध्यक्ष कौन हैं 2020

(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) ओम बिड़ला
(D) अमित शाह