करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. हरियाणा के गृह मंत्री कौन है?

(A) दुष्यन्त चौटाला
(B) मूलचन्द शर्मा
(C) अनिज विज
(D) जयप्रकाश दलाल

2. हरियाणा के कृषि मंत्री कौन है

(A) अनिज विज
(B) बनवारी लाल
(C) जयप्रकाश दलाल
(D) मूलचन्द शर्मा

3. हरियाणा के पर्यावरण मंत्री कौन है?

(A) मूलचन्द शर्मा
(B) ओम प्रकाश यादव
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) बनवारी लाल

4. हरियाणा के वित्त मंत्री कौन है?

(A) दुष्यन्त चौटाला
(B) अनूप धानक
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) ओम प्रकाश यादव

5. हरियाणा के खेल मंत्री कौन है?

(A) अनिज विज
(B) अनूप धानक
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) मूलचन्द शर्मा

6. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कौन है?

(A) रणजीत सिंह चौटाला
(B) मूलचन्द शर्मा
(C) अनिज विज
(D) जयप्रकाश दलाल

7. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कौन है?

(A) जयप्रकाश दलाल
(B) कंवर पाल गुर्जर
(C) दुष्यन्त चौटाला
(D) रणजीत सिंह चौटाला

8. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता

9. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता

10. विश्व एड्स दिवस 2019 की थीम क्या थी?

(A) अपनी स्थिति जानें
(B) एचआईवी संक्रमण किसी भी उम्र में
(C) कम्युनिटीज मेक द डिफरेंस
(D) एड्स को पहचानें

11. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2019 किसे चुना गया?

(A) जमाल खाशोगी
(B) ग्रेटा थनबर्ग
(C) बॉब इगर
(D) स्वांटे थनबर्ग

12. भारतीय नौसेना स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 सितंबर
(B) 5 अक्टूबर
(C) 6 नवम्बर
(D) 4 दिसंबर

13. सीआरपीएफ का गठन कब हुआ?

(A) 19 फरवरी, 2004
(B) 27 जुलाई, 1939
(C) 12 अक्टूबर 1993
(D) 1 अक्टूबर, 1926

14. लोकपाल का ध्येय वाक्य क्या है?

(A) ईशावास्य इदं सर्वं
(B) मा गृधः कस्यस्विद्धनम्
(C) यस्तु सर्वाणि भूतानि
(D) हिरण्मयेन पात्रेण सत्यस्यापिहितं मुखम्

15. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष कौन है?

(A) जयंत सिंह
(B) अजित सिंह
(C) अनिल दुबे
(D) डॉ. मसूद अहमद