करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. कनाडा में भारत का राजदूत कौन है?

(A) ए एम गोंडाने
(B) ए गीतेश सरमा
(C) अजय बिसारिया
(D) विद्या देवी भंडारी

2. बजाज ऑटो के सीईओ कौन है?

(A) राहुल बजाज
(B) राजीव बजाज
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) जमनालाल बजाज

3. आईबीएम (IBM) के सीईओ कौन है?

(A) वर्जिनिया रोमेट्टी
(B) डॉ. अरविंद कृष्ण
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

4. टायलर पुरस्कार 2020 के विजेता कौन है?

(A) माधव गाडगिल
(B) पवन सुखदेव
(C) ग्रेशन डेली
(D) B और C दोनों को

5. विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 अक्टूबर
(B) 22 अगस्त
(C) 2 फरवरी
(D) 20 जुलाई

6. विप्रो (WIPRO) के चेयरमैन कौन है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

7. विप्रो (WIPRO) के सीईओ कौन है?

(A) अजीम प्रेमजी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) आबिद अली नीमचवाला
(D) अरुण कुमार

8. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उद्देश्य क्या हैं?

(A) शिक्षा संबंधी पुस्तकों का प्रकाशन
(B) शिक्षा से जुड़े मामलों पर केंद्र व राज्य सरकारों को सलाह देना
(C) उच्च शिक्षा के लिए विद्यालयों का वित्तीय मदद देना
(D) शिक्षा का विश्वभर में प्रचार करना

9. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रो. श्रीमती सरोज यादव
(B) प्रो. जयश्री शर्मा
(C) प्रकाश जावड़ेकर
(D) डॉ. ऋषिकेश सेनापति

10. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का मुख्यालय कहाँ है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) नई दिल्ली
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) उत्तराखंड

11. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) 18 अगस्‍त 1978
(B) 1 सितंबर, 1961
(C) 3 अगस्त 1954
(D) 4 नवंबर, 1975

12. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2019 में भारत की स्थिति क्या है?

(A) 10वां स्‍थान
(B) 25वां स्‍थान
(C) 51वां स्‍थान
(D) 61वां स्‍थान

13. वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) जेपी नड्डा
(C) नितिन गडकरी
(D) अमित शाह

14. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कौन है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) जेपी नड्डा
(C) नितिन गडकरी
(D) अमित शाह

15. नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय के अध्यक्ष कौन है?

(A) लोकेश चंद्र
(B) नृपेंद्र मिश्र
(C) प्रकाश मिश्रा
(D) एम जे अकबर