करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा कौन सी है?

(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) चीनी
(D) जापानी

2. हज प्रक्रिया को 100% डिजिटल बनाने वाला पहला देश कौन है?

(A) पाकिस्तान
(B) इरान
(C) भारत
(D) कुवैत

3. भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी कौन है?

(A) रतन टाटा
(B) राधा किशन दमानी
(C) मुकेश अंबानी
(D) मित्तल भारती

4. भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस किस राज्य में शुरू हुई?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मुबंई
(D) नई दिल्ली

5. प्यार का पौधा अभियान किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) बिहार

6. डैन ​डेविड पुरस्कार 2020 किसने जीता है?

(A) गीता सेन
(B) विवेक मित्तल
(C) गुरिदर सिंह
(D) प्रो. संजय सुब्रमण्यम

7. सेलम क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है?

(A) केरल
(D) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) मुबंई

8. FIH प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब किसने जीता?

(A) विवेक सागर प्रसाद
(D) मनप्रीत सिंह
(B) गुरिंदर सिंह
(C) विराट कोहली

9. ऋषि सुनक किस देश के नए वित्त मंत्री बने है?

(A) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) भारत

10. प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?

(A) अरुण जेटली
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) अमित शाह
(D) सुषमा स्वराज

11. भारत का सबसे बड़ा वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क कहां स्थापित होगा?

(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) मुंबई

12. बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास 2020 कहां हुआ?

(A) भुवनेश्वर
(B) लखनऊ
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

13. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) सौरभ गांगुली
(B) अभिषेक डालमिया
(C) जगमोहन डालमिया
(D) स्नेहाशीष गांगुली

14. पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन है?

(A) सौरभ गांगुली
(B) जगमोहन डालमिया
(C) अभिषेक डालमिया
(D) स्नेहाशीष गांगुली

15. किस देश ने अपने यहां पहला हिंदू विश्‍वविद्यालय खोला है?

(A) जापान
(B) कनाडा
(C) इंडोनेशिया
(D) थाइलैंड