करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर कितना खर्च हुआ है?

(A) 364.52 करोड़ रुपए
(B) 446.52 करोड़ रुपए
(C) 524.46 करोड़ रुपए
(D) 755.46 करोड़ रुपए

2. तुर्की में भारत के राजदूत कौन है?

(A) ए एम गोंडाने
(B) ए गीतेश सरमा
(C) संजय कुमार पांडा
(D) विद्या देवी भंडारी

3. वर्तमान में भारत के वित्त सचिव कौन है 2020

(A) अजय भूषण पांडे
(B) राजीव कुमार
(C) अमेरिका
(D) उत्तर कोरिया

4. Samsung किस देश की कंपनी है?

(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) उत्तर कोरिया

5. नोकिया कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ कौन है?

(A) पेक्का लुंडमार्क
(B) राजीव सूरी
(C) स्टीफन इलाप
(D) फ्रेडरिक इदेस्ताम

6. सुपोषित मां अभियान कहां शुरू किया गया है?

(A) कोटा
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) लखनऊ

7. भारत की तीसरी लेफ्टिनेंट जनरल रैंक पाने वाली महिला कौन है?

(A) डॉ. पुनीता अरोड़ा
(B) माधुरी कानिटकर
(C) पद्मावती बंदोपाध्याय
(D) मुहिद्दीन यासीन

8. सऊदी अरब में भारत का राजदूत कौन है?

(A) विनय कुमार
(B) केपी शर्मा ओली
(C) औसाफ सईद
(D) सौरभ कुमार

9. विश्व बैंक के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(A) जॉन जे. मैक्लाय
(B) यूजीन मेयर
(C) जॉर्ज वुड्स
(D) यूजीन आर. ब्लैक

10. धन लक्ष्मी बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) चेन्नई
(B) त्रिशूर
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

11. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सोने का विशाल भंडार मिला है?

(A) महोबा
(B) सीतापुर
(C) सोनभद्र
(D) पीलीभीत

12. प्रधानमंत्री मोदी का नया सलाहकार किसे बनाया गया है?

(A) अमरजीत सिन्हा
(B) भास्कर खुल्बे
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

13. राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष कौन है?

(A) गोविंद देव गिरिजी
(B) चंपत राय
(C) नृत्य गोपालदास
(D) अमित शाह

14. हाल में किस देश ने अपना 70वां राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया?

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) मालदीव

15. भारत का पहला प्लास्टिक मुक्त हवाई अड्डा कौन बना है?

(A) छत्रपत्रि शिवाजी मुंबई
(B) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली
(C) चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर