करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. बजट पारदर्शिता और जवाबदेही में भारत कौन से स्थान पर है?

(A) 25 वां स्थान
(B) 50 वां स्थान
(C) 43 वां स्थान
(D) 53 वां स्थान

2. किस राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण हजारों सूअरों की मौत हुई?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) असम
(D) तमिलनाडु

3. भारत सैन्य खर्च में विश्व में कौन से स्थान पर है?

(A) पहला स्थान
(A) तीसरा स्थान
(C) चौथा स्थान
(D) छठा स्थान

4. वेब-आधारित डैशबोर्ड ‘प्रकृति’ किस संस्थान ने विकसित किया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी खड़गपुर
(C) आईआईटी कानपुर
(D) आईआईटी रुड़की

5. ‘जीवन शक्ति योजना’ किस राज्य ने लांच की है?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

6. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि कौन है?

(A) राहुल सचदेवा
(B) दीपक मित्तल
(C) टीएस त्रिमूर्ति
(D) पीयूष श्रीवास्तव

7. कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) किस मंत्रालय के अधीन है?

(A) जल शक्ति मंत्रालय
(B) अक्षय ऊर्जा मंत्रालय
(C) जहाज़रानी मंत्रालय
(D) भू विज्ञान मंत्रालय

8. सऊदी अरब में अब किन मामलों में मौत की सजा नहीं दी जायेगी?

(A) नाबालिग रहते हुए अपराध करने वालों को
(B) चोरी के जुर्म में
(C) तस्करी के जुर्म में
(D) हत्या के जुर्म में

9. ‘कोविड फार्मा’ ऐप किस राज्य ने लांच किया है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम

10. आप्तमित्र (Apthamitra) ऐप किस राज्य ने लांच किया है?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) असम
(D) कर्नाटक

11. दुनिया की पहली महिला एयर होस्टेस कौन थी?

(A) ​नीरजा भनोट
(B) सैली राइड
(C) एलेन चर्च
(D) एलिसा लेओनिडा जमफिरेसको

12. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कौन है 2020

(A) रवीश कुमार
(B) अनुराग श्रीवास्तव
(C) राजनाथ सिंह
(D) निर्मला सीतारमण

13. शिवराज सिंह चौहान का जन्म कब हुआ था?

(A) 25 मार्च 1948
(B) 5 मार्च 1959
(C) 14 अप्रैल 1950
(D) 15 मार्च 1955

14. मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) शीला दीक्षित
(C) सुंदरबाई चौहान
(B) सुषमा स्वराज
(D) उमा भारती

15. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है 2021

(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(C) कमलनाथ
(B) सचिन पायलट
(D) शिवराज सिंह चौहान