करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत कौन है?

(A) आर मसकुई
(B) रवीश कुमार
(C) विजय खंडूजा
(D) विद्या देवी भंडारी

2. 19वां महान जून विद्रोह दिवस किस राज्य में मनाया गया?

(A) हरियाणा
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) बिहार

3. किस राज्य ने 18 जून को मास्क दिवस के रूप में मनाया?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

4. बिहार सरकार ने बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है?

(A) सोनाक्षी सिन्हा
(B) मनोज वाजपेयी
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) सलमान खान

5. फिनलैंड में भारत के राजदूत कौन है?

(A) संजय कुमार पांडा
(B) वाणी राव
(C) रवीश कुमार
(D) विद्या देवी भंडारी

6. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष कौन है?

(A) मनोज तिवारी
(B) आदेश गुप्ता
(C) अमित शाह
(D) अरविंद केजरीवाल

7. एएसआई (ASI) के महानिदेशक कौन है?

(A) एस.एस. देसवाल
(B) वी. विद्यावती
(C) प्रकाश मिश्रा
(D) राजीव राय भटनागर

8. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक कौन है?

(A) वी विद्यावती
(B) ए. घोष
(C) बी.बी. लाल
(D) डॉ. राकेश तिवारी

9. न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मॉस्को
(B) शंघाई
(C) जोहानेसबर्ग
(D) मुंबई

10. न्यू डेवलपमेंट बैंक का अध्यक्ष कौन है?

(A) के वी कामथ
(B) मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो
(C) सुमन गवानी
(D) केशव मुरुगेश

11. लद्दाख की राजधानी का क्या नाम है?

(A) गिलगित
(B) लेह
(C) कारगिल
(D) मुजफ्फराबाद

12. लद्दाख पुलिस का नया नाम क्या है?

(A) जम्मू-कश्मीर पुलिस
(B) लद्दाख पुलिस
(C) केंद्र पु​लिस
(D) लद्दाख पुलिस बल

13. नाबार्ड (NABARD) के अध्यक्ष कौन है?

(A) विजयशेखर शर्मा
(B) गोविंद राजुलू चिंतला
(C) अजीम प्रेमजी
(D) केशव मुरुगेश

14. भारत ने अपना नया राजनीतिक नक्शा कब जारी किया था?

(A) 2 नवंबर 2000
(B) 1 जनवरी 2019
(C) 2 नवंबर 2019
(D) 2 जनवरी 2000

15. भारत में कोरोना का पहला मामला किस राज्य में मिला था?

(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) तेलंगाना