करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत की पहली ई-लोक अदालत का आयोजन कहाँ हुआ?

(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

2. अमेरिकी नौसेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनी है?

(A) निकी चैम्लिंग
(B) प्रिटोरिया गैरी
(C) जे. जी. मेडलाइन स्वीगल
(D) रोजमैरी मरीनर

3. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनुज अग्रवाल
(B) गार्गी कौल
(C) अ​रविंद सिंह
(D) अरुण कुमार

4. द डायना अवार्ड 2020 विजेता कौन है?

(A) कृतिका पांडे
(B) फ्रीया ठकराल
(C) ग्रेशन डेली
(D) प्रणय गर्ग

5. आंध्र प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

(A) वी कानागराजू
(B) रमेश कुमार
(C) प्रणय गर्ग
(D) जावेद उस्मानी

6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैन कौन है?

(A) संजीव सिंह
(B) श्रीकांत माधव वैद्य
(C) विक्रम किर्लोस्कर
(D) उदय कोटक

7. भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक कौन है?

(B) ए. घोष
(A) प्रो. संजय द्विवेदी
(C) बी.बी. लाल
(D) डॉ. राकेश तिवारी

8. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि कौन है?

(A) टी.एस. त्रिमूर्ति
(B) सैयद अकबरुद्दीन
(C) हरदीप सिँह पुरी
(D) इंद्रमणि पांडे

9. प्रवासी श्रमिक आयोग का गठन किस राज्य ​ने किया है?

(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) ओडिशा

10. पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी कौन बनी है?

(A) मीनाक्षी आनंद चौधरी
(B) विनी महाजन
(C) शशिकला महाजन
(D) हरसिमरत कौर बादल

11. नाबार्ड का गठन कब हुआ?

(A) 18 नवंबर, 2014
(B) 12 जुलाई, 1982
(C) 21 सितंबर, 1968
(D) 27 जुलाई, 1939

12. इंडसइंड बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है?

(A) रोमेश सोवती
(B) सुमंत कठपलिया
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

13. वैश्विक पशु संरक्षण सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान

14. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?

(A) नई दिल्ली
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) नेपाल

15. छत्तीसगढ़ राज्य के लोकायुक्त कौन है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) जस्टिस सीएल भादू
(B) जस्टिस टीपी शर्मा
(C) जस्टिस मिन्हायुद्दीन
(D) जस्टिस नवीन सिन्हा