करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 2020

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह
(D) प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी

2. भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली विद्युतीकृत रेल सुरंग का निर्माण कहां किया?

(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) जम्मू-कश्मीर

3. भारतीय विज्ञान संस्थान के निदेशक कौन है?

(A) प्रो. अनुराग कुमार
(B) प्रो. गोविंदन रंगराजन
(C) अतुल कर्णवाल
(D) मॉरीस ट्रॅवर्स

4. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कौन है?

(A) स्टीफन कोंटेंस्टाइन
(B) इगोर स्टिमक
(C) विराट कोहली
(D) ​महेंद्र सिंह धोनी

5. नौसेना का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

6. पहला गुलेनबेकियन मानवता पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) प्रीटा थियस
(B) ग्रेटा थनबर्ग
(C) ग्रेशन डेली
(D) मलाला युसूफजई

7. किसानों से गोबर खरीदने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

8. नवीन रोजगार छतरी योजना किस राज्य ने शुरू की?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

9. नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2020 के विजेता कौन है?

(A) मोरिसाना कॉयेट
(B) मारियाना वर्दिनॉयनिस
(C) ग्रेशन डेली
(D) A और B दोनों को

10. स्मृति वन का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

11. मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री कौन है?

(A) डॉ. नरोत्तम मिश्रा
(B) डॉ. प्रभुराम चौधरी
(C) जगदीश देवड़ा
(D) तुलसी राम सिलावट

12. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौन है?
Question Asked : MPPSC Mains General Studies 2010

(A) डॉ. नरोत्तम मिश्रा
(B) डॉ. प्रभुराम चौधरी
(C) श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया
(D) तुलसी राम सिलावट

13. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कौन है?

(A) डॉ. नरोत्तम मिश्रा
(B) इंदर सिंह परमार
(C) सुश्री उषा ठाकुर
(D) विजय शाह

14. बांग्लादेश में भारत के राजदूत कौन है?

(A) रीवा गांगुली दास
(B) केपी शर्मा ओली
(C) विक्रम दुरईस्वामी
(D) सौरभ कुमार

15. वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन