करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. मुखिया ग्रामीण सड़क योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) उत्तराखंड
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

2. विश्व के सबसे कम उम्र के लेखक के रूप में किसे मान्यता दी गयी?

(A) अरुण मित्तल
(B) अभिजीता गुप्ता
(C) जयेश भाटिया
(D) इनमें से कोई नहीं

3. विश्व का पहला 6G सैटेलाइट किस देश ने लांच किया?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान

4. ‘Your Best Day is Today’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) ससिंद्रन कल्लिंकेल
(B) दिलीप रथ
(C) अनुपम खेर
(D) रस्किन बॉन्ड

5. वर्ष 2020 में भारत का सबसे बड़ा दानी व्यक्ति कौन बना है?

(A) रतन टाटा
(B) शिव नादर
(C) अजीम प्रेमजी
(D) मुकेश अंबानी

6. भारत का सबसे लंबा मोटरेबल सिंगल लेन पुल कहां है?

(A) झारखंड
(B) छत्तीगढ़
(C) उत्तराखंड
(D) कोलकाता

7. भारत के मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

(A) नसीम जैदी
(B) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(C) सुधीर भार्गव
(D) बिमल जुल्का

8. वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

(A) सुधीर भार्गव
(B) बिमल जुल्का
(C) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(D) नीरज कुमार गुप्ता

9. मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब देश कौन-सा है?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 2020

(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) यूएई
(D) कतर

10. वैश्विक भूख सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 41वां स्थान
(B) 94वां स्थान
(C) 52वां स्थान
(D) 99वां स्थान

11. राजस्थान के वर्तमान पुलिस महानिदेशक कौन है?

(A) भूपेन्द्र सिंह यादव
(B) कपिल गर्ग
(C) मोहन लाल लाठर
(D) अरुण कुमार

12. इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत कौन है?

(A) प्रदीप रावत
(B) रवीश कुमार
(C) मनोज कुमार भारती
(D) विद्या देवी भंडारी

13. दुनिया में कोरोना वायरस से कितने संक्रमित हैं?

(A) 1.68 करोड़
(B) 2.86 करोड़
(C) 3.00 करोड़
(D) 3.68 करोड़

14. AICC लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 के विजेता कौन है?

(A) मुकेश अंबानी
(B) भारती मित्तल
(C) ग्रेशन डेली
(D) रतन टाटा

15. कंबोडिया में भारत के राजदूत कौन है?

(A) रुद्रेन्द्र टंडन
(B) केपी शर्मा ओली
(C) देवयानी उत्तम खोबरागड़े
(D) सौरभ कुमार