करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत ने किस देश के साथ 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किये है?

(A) श्री लंका
(B) बांग्लादेश
(C) सिंगापुर
(D) इराक

2. किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

3. दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा पार्क कहां स्थापित हो रहा है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

4. गोल्डन पीकॉक एनवायरनमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 किसने जीता?

(A) जिंदल स्टील
(B) SAIL
(C) टाटा स्टील
(D) इंडियन ऑयल

5. फेनी पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है?

(A) भारत-श्रीलंका
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-नेपाल

6. फेनी पुल किस नदी पर बन रहा है?

(A) ब्रह्मपुत्र नदी
(B) फेनी नदी
(C) घाघरा नदी
(D) काली नदी

7. OLA दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना कहां स्थापित करेगा?

(A) नई दिल्ली
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

8. ‘स्वाधीनता सड़क’ भारत और किस देश के बीच शुरू की जायेगी?

(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) अफानिस्तान

9. ईवाई (EY) वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कार किसने जीता?

(A) श्रद्धा जोशी
(B) विजय मित्तल
(C) अमन नारंग
(D) किरण मजूमदार शॉ

10. ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत किस देश के साथ उड़ान शुरू करेगा?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

11. दिव्यांगों के लिए महाशरद मंच की शुरूआत किस राज्य ने की?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

12. विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन बनीं है?

(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) चीनी मंदारिन
(D) रूसी

13. मेरा कोविड सेंटर ऐप किस राज्य ने लांच किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

14. वन नेशन वन राशन कार्ड कितने राज्यों में लागू है?

(A) पांच राज्यों में
(B) सात राज्यों में
(C) नौ राज्यों में
(D) दस राज्यों में

15. रामायण क्रूज सेवा किस नदी पर शुरू की जाएगी?

(A) कावेरी नदी
(B) यमुना नदी
(C) सरयू नदी
(D) गंगा नदी