करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 का विजेता राज्य कौन बना?

(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

2. वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन है 2022

(A) सुषमा स्वराज
(B) एस. जयशंकर
(C) सलमान खुर्शीद
(D) नरेंद्र मोदी

3. भारत के वर्तमान विदेश मंत्री कौन है 2022

(A) सुषमा स्वराज
(B) एस. जयशंकर
(C) सलमान खुर्शीद
(D) नरेंद्र मोदी

4. DRDO साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड किसे दिया गया?
5. ग्लोबल मीडिया एंड फिल्म समिट 2021 की मेजबानी कौन करेगा?

(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) सिंगापुर

6. अंडमान निकोबार के नए DGP कौन है?

(A) ओमकार जोशी
(B) सत्येंद्र गर्ग
(C) विजेंद्र शर्मा
(D) बालाजी श्रीवास्तव

7. ‘कोविड-19: सभ्‍यता का संकट और समाधान’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) अरविन्द अडिगा
(B) अमीश त्रिपाठी
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्रा

8. भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया गया?

(A) भोपाल
(B) जयपुर
(C) गुरुग्राम
(D) नई दिल्ली

9. बिहार के पुलिस महानिदेशक कौन है 2022

(A) गुप्तेश्वर पांडेय
(B) संजीव पांडेय
(C) एसके सिंघल
(D) गुप्तेश्वर सिंघल

10. भारत में सबसे ज्यादा तेंदुए कहां पाए जाते हैं?

(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

11. भारत में तेंदुओं की संख्या कितनी है?

(A) करीब 8000
(B) करीब 10500
(C) करीब 12852
(D) करीब 15000

12. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहां स्थित है?
Question Asked : UP Police Jail Warder Exam 2020
13. भारतीय तट रक्षक दल में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया?

(A) इंटरसेप्टर सी-454
(B) आईएनएस विक्रांत
(C) आईएनएस अरिहंत
(D) आईएनएस कलवरी

14. भारत की पहली हाइपरसोनिक पवन सुरंग का उद्घाटन किसने किया?
15. ‘YSR फ्री क्रॉप इंश्योरेंस’ योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात