करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अमेरिका चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर किस वर्ष तक स्थापित करेगा?

(A) वर्ष 2030 तक
(B) वर्ष 2028 तक
(C) वर्ष 2035 तक
(D) वर्ष 2026 तक

2. किस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द बदला है?

(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नेपाल
(D) जापान

3. अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का दूसरी बार स्पीकर कौन बना है?

(A) पॉल रयान
(B) राजा कृष्णमूर्ति
(C) नैंसी पेलोसी
(D) प्रमिला जयपाल

4. वैनेडियम धातु किस राज्य में पायी जाती है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

5. विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?

(A) हिंदी को सरल बनाना
(B) दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना
(C) विश्व में हिंदी की स्थिति सुधारना
(D) हिंदी भाषा को सुधारना

6. प्रथम विश्व हिंदी दिवस कब मनाया गया?

(A) 12 अप्रैल, 1975
(B) 15 मार्च, 1975
(C) 20 अगस्त, 1975
(D) 10 जनवरी, 1975

7. हिंदी दिवस कब आता है?

(A) 12 अप्रैल
(B) 15 मार्च
(C) 20 अगस्त
(D) 10 जनवरी

8. नेताजी एक्सप्रेस किस ट्रेन का नया नाम है?

(A) हावड़ा कालका मेल
(B) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
(C) विक्रमशिला एक्सप्रेस
(D) मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस

9. ‘बागवानी विकास मिशन’ किस राज्य ने शुरू किया है?

(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड

10. ‘वन स्कूल, वन IAS’ योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

11. गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव कब घोषित किया गया?

(A) 5 अक्टूबर 2009
(B) 18 मई 2010
(C) 15 अक्टूबर 2010
(D) 28 मई 2010

12. खुशहाल परिवार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 13 जनवरी
(B) 15 जनवरी
(C) 20 जनवरी
(D) हर महीने की 21 तारीख को

13. रामविलास पासवान 1969 में किस पार्टी के सदस्य थे?

(A) जनता पार्टी
(B) भारतीय लोक दल का
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

14. रामविलास पासवान ने अपना राजनीतिक सफर किस राजनीतिक दल से प्रारंभ किया था?

(A) जनता पार्टी
(B) भारतीय लोक दल का
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

15. महिला एकल यू.एस. ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 किसने जीता है?

(A) नाओमी ओसाका
(B) बियांका ऐंड्रेस्कू
(C) सोफिया केनिन
(D) के. प्लीस्कोवा