करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रभुनाथ चौहान
(B) जसवंत सैनी
(C) जगदीश पांचाल
(D) हीरा ठाकुर

2. वात्सल्य योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) झारखंड
(D) असम

3. विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 25 मई
(C) 12 मार्च
(D) 30 जुलाई

4. अनातोले कोलिनेट माकोसो किस देश के नये प्रधानमंत्री बने है?

(A) संजीव बजाज
(B) कांगो
(C) रवांडा
(D) तंजानिया

5. ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान किस राज्य ने शुरू किया?

(A) बिहार
(D) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) असम

6. पुलित्जर पुरस्कार 2021 किसे मिला?

(A) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट
(D) राचेल कादजी घानसाह
(C) डार्नेला फ्रेजियर
(D) कोस्ट ऑफ लिविंग

7. बिटकॉइन को मुद्रा बनाने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) अल सल्वाडोर
(D) अमेरिका

8. भारत की पहली कथक में डी. लिट् उपाधि प्राप्त करने वाली महिला कौन बनी है?

(A) शोवना नारायण
(B) डा. विधि नागर
(C) गौरी जोगो
(D) सितारा देवी

9. एयर इंडिया की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान कब उड़ी थी?

(A) 5 जुलाई 1948
(B) 8 जून 1948
(C) 9 जुलाई 1950
(D) 25 जून 1948

10. विश्व पोहा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 जुलाई
(B) 7 जून
(C) 9 जुलाई
(D) 15 जून

11. उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन है 2021

(A) न्यायमूर्ति तरुण चटर्जी
(B) न्यायमूर्ति बीके नारायण
(C) न्यायमूर्ति एस राफत आलम
(D) न्यायमूर्ति यू के डोन

12. उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव कब होगा?
13. 2022 में विधानसभा चुनाव कहां-कहां है?

(A) उत्तर प्रदेश और पंजाब
(B) गोवा और मणिपुर
(C) उत्तराखंड
(D) उपयुक्त सभी राज्यों में

14. विश्व का पहला नैनो तरल यूरिया किस संस्था ने बनाया?

(A) नाबार्ड
(B) इफको
(C) आईएफसीआई
(D) भारतीय खाद्य निगम

15. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति ए एस आनंद
(B) न्यायमूर्ति एस राजेंद्र बाबू
(C) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
(D) न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन