करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. टेस्ट का नंबर वन बैट्समैन कौन है?

(A) स्टीव स्मिथ
(B) विराट कोहली
(C) केन विलियम्सन
(D) रोहित शर्मा

2. भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन है?

(A) डेनियल स्मिथ
(B) अतुल कश्यप
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना

3. कोरोना वैक्सीन की सर्वाधिक डोज देने वाला देश कौन बना है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) अमरीका

4. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मई
(B) 21 जून
(C) 23 जून
(D) 15 जनवरी

5. अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 23 जून
(C) 20 अगस्त
(D) 15 जनवरी

6. 5वां नागार्जुन स्मृति सम्मान किसे दिया गया?

(A) राजेश जोशी
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) किशोर कुमार
(D) मिथिलेश्वर

7. दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति कौन बनीं है?

(A) नजमा अख्तर
(B) जेरेमी लालरिनुंगा
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) कुंजारानी देवी

8. नावों के लिए भारत का पहला सीएनजी स्टेशन कहां स्थापित किया जा रहा है?

(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद

9. गिरीश चंद्र मुरमू कौन से पद पर हैं?

(A) 12वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(B) 13वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(C) 14वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(D) 15वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

10. जाम्बिया में भारत के उच्चायुक्त कौन बने है?

(A) एन.जे.गांगटे
(B) मुक्ता तोमर
(C) अशोक कुमार
(D) अहमद जावेद

11. उत्तर प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमण मुक्त जिला कौन बना है?

(A) कानपुर
(B) महोबा
(C) आगरा
(D) झांसी

12. भारतीय एफडीआई का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला
(B) पांचवां
(C) तीसरा
(D) नौवां

13. जम्‍मू-कश्‍मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी है?

(A) मान्‍यता सूदन
(B) माव्‍या सूदन
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) मोहना सिंह

14. आर्ट्स मुंडी पुरस्कार 2021 के विजेता कौन बने है?
15. गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2021 के विजेता कौन है?

(A) राजेंद्र सिंह
(B) मैदा बिलाल
(C) डॉ. विदेश्वर पाठक
(D) हीरा ठाकुर