करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. पेरिन कैप्टन का जन्म कहां हुआ था?

(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

2. दक्षिण मध्य रेलवे ने पहली बार लंबी दूरी की किस दो मालगाड़ियों को चलाया?

(A) कोयल और किसान
(B) समझौता और भारत
(C) त्रिशूल और गरुड़
(D) वतन और हिम्मत

3. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सर्वप्रथम कब मनाया गया?

(A) साल 2012 में
(B) साल 2011 में
(C) साल 2013 में
(D) साल 2015 में

4. पंजाब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) बीके उप्पल
(B) जेएस पवार
(C) एकरूप सिंह
(D) सुरेंद्र सिंह

5. भारत में महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 8 कंपनियां
(B) 10 कंपनियां
(C) 12 कंपनियां
(D) 11 कंपनियां

6. प्रधानमंत्री के सलाहकार कौन है 2022

(A) पीके सिन्हा
(B) अमित खरे
(C) एस गोपालकृष्णन
(D) डॉ. पीके मिश्रा

7. आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने है?

(A) पी एल हरनाध
(B) ई. आर. शेख
(C) कृष्ण मेनन
(D) पी वी शाह

8. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन है?

(A) पूजा ढांडा
(B) गीता फोगाट
(C) अंशु मलिक
(D) बबीता फोगाट

9. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) रिंकेश रॉय
(B) पी एल हरनाध
(C) कृष्ण मेनन
(D) पी वी शाह

10. IMPS से अधिकतम कितनी राशि हस्‍तांतरित कर सकते है?

(A) दो लाख रुपये
(B) पांच लाख रुपये
(C) दस लाख रुपये
(D) सात लाख रुपये

11. शांति का नोबेल पुरस्कार कहां दिया जाता है?

(A) स्वीडन
(B) नार्वे
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका

12. शांति का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) मारिया रेसा
(B) दिमित्री मुराटोव
(C) अब्दुलरज्जाक गुरनाह
(D) A और B दोनों को

13. IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन है?

(A) हर्षल पटेल
(B) रविन्द्र जडेजा
(C) केदार जाधव
(D) हरभजन सिंह

14. भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ किस राज्य ने लॉन्च किया?

(A) पंजाब
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड

15. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पुराना नाम क्या है?

(A) सैडल पीक नेशनल पार्क
(B) हेली नेशनल पार्क
(C) नामेरी नेशनल पार्क
(D) रामगंगा नेशनल पार्क