करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 20 वां स्थान
(B) 25 वां स्थान
(C) 20 वां स्थान
(D) 40 वां स्थान

2. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मार्च
(B) 12 जुलाई
(C) 25 अगस्त
(D) 21 अक्टूबर

3. ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना’ किस राज्य सरकार ने लांच की?

(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

4. मेरा घर मेरे नाम योजना किस राज्य सरकार ने लांच की?

(A) झारखंड
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

5. उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला केस कहां मिला?

(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) लखनऊ

6. किस भारतीय अमेरिकी नीति विशेषज्ञ को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है?

(A) कमला हैरिस
(B) नीरा टंडन
(C) शशि थरूर
(D) सुबोध प्रकाश

7. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है?

(A) प्रयागराज रामबाग
(B) अयोध्या कैंट
(C) त्रिवेणी
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

8. कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़वीं डोज किसे लगाई गई?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अरुण राय
(C) अमित शाह
(D) अमित राय

9. वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत का कौनसा स्थान है?

(A) 51वां स्थान
(B) 71वां स्थान
(C) 81वां स्थान
(D) 91वां स्थान

10. विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 02 सितंबर
(B) 20 अक्टूबर
(C) 22 जून
(D) 25 अक्टूबर

11. अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 02 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(C) 22 अक्टूबर
(D) 25 अक्टूबर

12. ‘अर्थशॉट पुरस्कार’ की शुरुआत किसने की है?

(A) महारानी एलिजाबेथ ने
(B) प्रिंस विलियम ने
(C) अमेरिकी राष्ट्रपति ने
(D) बिल गेट्स ने

13. पहला अर्थशॉट पुरस्कार किस भारतीय ने जीता?

(A) मीरा मोहंती
(B) विद्युत मोहन
(C) सुधांशु मित्तल
(D) अश्वनी खरे

14. हाल ही में किस अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री का निधन हुआ?

(A) जॉन केरी
(B) कोलिन पावेल
(C) रेक्स टिलरसन
(D) कोंडोलीज़ा राइस

15. अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म की शूटिंग किस देश ने की है?

(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) जापान