करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) विनय मित्तल
(B) अरविंद सक्सेना
(C) डॉ. बलबीर सिंह चौहान
(D) रितु राज अवस्थी

2. वर्ष 2022 के लिए आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर कौन चुना गया?

(A) सूर्यकुमार यादव
(B) बाबर आजम
(C) विराट कोहली
(D) बेन स्ट्रोक

3. आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है?

(A) सूर्यकुमार यादव
(B) बाबर आजम
(C) विराट कोहली
(D) बेन स्ट्रोक

4. भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है?

(A) इनकोवैक
(B) कोवैक्सिन
(C) हैनवैक
(D) कॉमवैक 5

5. दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त कौन है 2023

(A) राकेश अस्थाना
(B) एसएन श्रीवास्तव
(C) संजय अरोड़ा
(D) एसएन पटनायक

6. 74वें गणतंत्र दिवस 2023 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) जायर बोल्सनारो
(B) अब्देल फतेह अल-सिसि
(C) सुकर्णो
(D) जो बाइडन

7. इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता?

(A) कुनलावुत वितिदसर्न
(B) लक्ष्य सेन
(C) विक्टर एक्सेलसन
(D) श्रीकांत किदांबी

8. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम क्या है?

(A) मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’
(B) वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम
(C) मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) वाईसी मोदी
(B) कुलदीप सिंह
(C) दिनकर गुप्ता
(D) प्रो. संगीता श्रीवास्तव

10. डीआरडीओ (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2023

(A) सतीश रेड्डी
(B) डॉ. समीर वी. कामत
(C) डॉ समीर वेंकटपति कामत
(D) डॉ. (सुश्री) टेसी थॉमस

11. भारत के वर्तमान केंद्रीय सतर्कता आयुक्त कौन है 2023

(A) वी.के. सारस्वत
(B) के.वी. चौधरी
(C) सुरेश एन पटेल
(D) विजय शर्मा

12. पंजाब के पुलिस महानिदेशक कौन है 2023

(A) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय
(B) वीरेश कुमार भावरा
(C) गौरव यादव
(D) इकबाल प्रीत सिंह

13. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन है 2023

(A) न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
(B) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
(C) न्यायमूर्ति एस राजेंद्र बाबू
(D) न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन

14. वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के निदेशक कौन है?

(A) डॉ इंदु भूषण
(B) डॉ. आरएस शर्मा
(C) मुकेश कुमार खेतान
(D) प्रवीण शर्मा

15. भारत का पहला संविधान साक्षर जिला कौन बना है?

(A) वायनाड
(B) कोल्लम
(C) एर्नाकुलम
(D) कोट्टायम