करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अयोध्या में दीपोत्सव 2021 के दौरान कितने दीपक जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना?

(A) 8 लाख दीये
(B) 10 लाख दीये
(C) 12 लाख दीये
(D) 15 लाख दीये

2. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में पहला स्थान किसका है?

(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) असम

3. किस देश ने 5-11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी दी?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) नेपाल

4. स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत कौन है?

(A) मोनिका कपिल मोहता
(B) रवीश कुमार
(C) संजय भट्टाचार्य
(D) विद्या देवी भंडारी

5. मैन बुकर पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) जोखा अल्हार्थी
(B) डगलस स्टुअर्ट
(C) डेमन गलगुट
(D) ओल्गा टोकर्कज़ुक

6. अग्नि-5 मिसाइल की रेंज कितनी है?

(A) 3000 किमी दूर तक
(B) 5000 किमी दूर तक
(C) 8000 किमी दूर तक
(D) 10000 किमी दूर तक

7. ‘खुले में शौच मुक्त’ पहला राज्य कौन सा है?

(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) हरियाणा
(D) गोवा

8. विकास वित्त संस्थान (NABFID) के अध्यक्ष कौन बने है?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) केवी कामथ
(C) शक्तिकांत दास
(D) टी रविशंकर

9. ODF और हर घर में बिजली प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बना?

(A) नई दिल्ली
(B) गोवा
(C) केरल
(D) राजस्थान

10. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 25 अक्टूबर
(B) 27 अक्टूबर
(C) 30 अक्टूबर
(D) 20 अक्टूबर

11. किस देश ने ‘संरक्षण और शोषण’ पर राष्ट्रीय कानून बनाया है?

(A) नेपाल
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान

12. भारतीय मूल की अनीता आनंद किस देश की नयी रक्षा मंत्री बनी?

(A) कनाडा
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) पाकिस्तान

13. भारत का प्रथम भारतीय कौशल संस्थान कहां खोला गया?

(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) कानपुर
(D) रोहतक

14. विश्व युवा कौशल दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) यंग पीपल एंड स्किल्स
(B) स्किल्स डिवेलप्मेंट एंड एम्प्लॉयमेंट
(C) यंग पीपल एंड एंत्राप्रेन्योरशिप
(D) रीइमैजिनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैंडेमिक

15. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2021 किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) कसीनथुनी विश्वनाथ
(C) रजनीकांत
(D) विनोद खन्ना