करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?

(A) ₹ 1.5 लाख
(B) ₹ 1 लाख
(C) ₹ 2 लाख
(D) ₹ 2.5 लाख

2. पोचमपल्ली किस राज्य का भाग है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक

3. तेलंगाना के किस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है?

(A) आसिफाबाद
(B) कामारेड्डी
(C) पोचमपल्ली
(D) कोठागुडम

4. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नए महानिदेशक कौन है?

(A) राजेश रंजन
(B) सुबोध कुमार जायसवाल
(C) शील वर्धन सिंह
(D) राजेश नौटियाल

5. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक कौन है?

(A) उपेंद्र त्रिपाठी
(B) अतुल करवाल
(C) डॉ. अजय माथुर
(D) राजीव कुमार मिश्रा

6. आइएसए का 101वां सदस्य देश कौन बना है?

(A) पाकिस्तान
(B) अमेरिका
(C) बांग्लादेश
(D) जापान

7. किस देश के थल सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान किया गया?

(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

8. किसकी जयंती अब ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनायी जायेगी?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) महात्मा गांधी
(C) बिरसा मुंडा
(D) सरदार पटेल

9. जनजातीय गौरव दिवस किस दिन मनाया जाएगा?

(A) 10 नवंबर
(B) 13 नवंबर
(C) 15 नवंबर
(D) 25 नवंबर

10. जलवायु परिवर्तन की पहली मरीज ​किस देश की है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) जापान

11. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 नवंबर
(B) 5 नवंबर
(C) 7 नवंबर
(D) 8 नवंबर

12. विश्व शहर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 नवंबर
(B) 5 नवंबर
(C) 8 नवंबर
(D) 18 नवंबर

13. अंतरिक्ष में स्पेस वॉक करने वाली पहली चीनी महिला कौन बनी है?

(A) निंग चेंग
(B) हुइ चेन
(C) वांग यापिंग
(D) चुन हंग

14. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 168वां स्थान
(B) 166वां स्थान
(C) 178वां स्थान
(D) 180वां स्थान

15. विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च
(B) 8 नवंबर
(C) 10 जनवरी
(D) 15 अप्रैल