करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. गोल्डन पीकॉक पुरस्कार 2021 किस फिल्म को ​दिया गया?

(A) सेविंग वन हू वाज डेड
(B) रिंग वांडरिंग
(C) सेक्रेड गेम्स
(D) गोदावरी

2. विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज का निर्माण किस राज्य में हो रहा है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) तमिलनाडु
(D) असम

3. भारत की पहली साइबर तहसील बनाने का प्रस्ताव किस राज्य ने पास किया है?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) असम

4. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) एम अजीत कुमार
(B) अनिल अग्निहोत्री
(C) विवेक जौहरी
(D) मोहन सेठ

5. भारत में वर्तमान नौसेना अध्यक्ष कौन है 2022

(A) वाइस एडमिरल आर राजकुमार
(B) वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
(C) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
(D) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

6. भारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है 2022

(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

7. किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस्तीफा देना पड़ा?

(A) मालदीव
(B) कनाडा
(C) स्वीडन
(D) आयरलैंड

8. त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ का आयोजन कहां किया गया?

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) मालदीव
(D) नेपाल

9. प्रत्यायन योजना का ई-पोर्टल कब लांच किया गया?

(A) 20 नवंबर 2021
(B) 22 नवंबर 2021
(C) 23 नवंबर 2021
(D) 25 नवंबर 2021

10. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 नवंबर
(B) 25 मई
(C) 26 नवंबर
(D) 12 मार्च

11. इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) किम जोंग यांग
(B) अहमद नसीर अल रायसी
(C) मिरेली बालैस्ट्राजी
(D) किम जोंग हुन

12. विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 नवंबर
(B) 25 मई
(C) 21 नवंबर
(D) 10 जनवरी

13. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 किसे मिला?

(A) एंजेला मर्केल
(B) संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR)
(C) प्रथम संस्था
(D) सेंटर फॉर साइंस एण्ड एनवायरमेंट (CSE)

14. भारत में पराक्रम दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 23 जनवरी
(B) 14 अप्रैल
(C) 28 मई
(D) 25 दिसंबर

15. सकल लाभ का अर्थ क्या है?

(A) बेचे गए माल की लागत और प्रारम्भिक स्टॉक का जोड़
(B) विक्रय में से बेचे गए माल की लागत को घटाने के बाद प्राप्त लाभ
(C) विक्रय में से क्रय को घटाने के बाद प्राप्त लाभ
(D) निवल लाभ में से अवधि के व्यय को घटाने के बाद प्राप्त लाभ