करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022 किसे मिला है?

(A) कृष्‍णा सोबती
(B) दामोदर माउजो
(C) नीलमणि फूकन
(D) अमिताव घोष

2. 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2021 किसे मिला है?

(A) कृष्‍णा सोबती
(B) दामोदर माउजो
(C) नीलमणि फूकन
(D) अमिताव घोष

3. पूर्ण कोरोना टीकाकरण वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

4. ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(C) नजला बौडेन रोमधाने
(A) काया कलास
(B) सिरिमावो भंडारनायके
(D) मेग्डेलेना एंडरसन

5. 100% कोविड टीकाकरण करने वाला पहला नगर कौन बना है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(C) भुवनेश्वर
(A) इंदौर
(B) चंडीगढ़
(D) पुणे

6. RBI का FI Index किससे संबंधित है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट से
(B) फाइनेंसियल इंक्लूजन से
(C) फाइनेंसियल इंडीकेशन से
(D) फाइनेंसियल इनोवेशन से

7. ई वेस्ट को रिसाइकल करने का तरीका कौन सा है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) ई-सोर्स
(B) ई-बिन
(C) ई-स्टोरेज
(D) ई-रिसायकल

8. FSSAI खाद्य सुरक्षा सूचकांक में कौन सा राज्य अग्रणी है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) हरियाणा
(D) गुजरात

9. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) 38वीं
(B) 29वीं
(C) 46वीं
(D) 52वीं

10. राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 के विजेता कौन है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट
(B) सुलभ
(C) प्रेरणा
(D) चाइल्डलाइन इंडिया

11. ‘हरा-भरा’ ड्रोन आधारित वनरोपण परियोजना किस राज्य ने शुरू की है?
Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

(A) तेलंगाना
(B) गुजरात
(C) असम
(D) पंजाब

12. भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कौन है?

(A) उमंग नरूला
(B) जी. कमल वर्धन राव
(C) संबित पात्रा
(D) दीपक चतुर्वेदी

13. ट्विटर के वर्तमान सीईओ कौन है 2022

(A) पराग अग्रवाल
(B) राहुल सचदेवा
(C) मोहन अग्रवाल
(D) अनिल अग्निहोत्री

14. भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) हर्षवंती बिष्ट
(C) बछेंद्री पाल
(D) संतोष यादव

15. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है?

(A) विजेंद्र शर्मा
(B) पी राजू अय्यर
(C) निर्मला सीतारमण
(D) श्रेयस अय्यर