करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. अकेले दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाली पहली भारतवंशी महिला कौन बनीं है?

(A) निकिता सोकल
(B) निशि वासुदेव
(C) कैप्टन हरप्रीत चंडी
(D) विनी महाजन

2. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) एप्पल
(D) एचसीएल

3. ONGC की पहली महिला CMD किसे नियुक्त किया गया है?

(A) निकिता सोकल
(B) अल्का मित्तल
(C) निशि वासुदेव
(D) विनी महाजन

4. भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक कौन है?

(A) कृष्णस्वामी नटराजन
(B) वीएस पठानिया
(C) राजेंद्र सिंह
(D) सुधा यादव

5. राज्यसभा में विपक्ष के नेता कौन है 2022

(A) गुलाम नबी आजाद
(B) आनंद शर्मा
(C) चिदंबरम
(D) मल्लिकार्जुन खड़गे

6. वर्तमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन है?

(A) बिपिन रावत
(B) वीआर चौधरी
(C) एमएम नरवणे
(D) आर हरि कुमार

7. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 मार्च
(B) 15 अगस्त
(C) 20 अप्रैल
(D) 12 दिसंबर

8. मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता कौन है?

(A) जोजिबिनी तुंजी (Zozibini Tunzi)
(B) हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu)
(C) एंड्रिया मेजा (Andrea Meza)
(D) आइरिस मितेनेयर (Iris Mittenaere)

9. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) आतिफ रशीद
(B) गुंटूर जजला
(C) अशफाक सैफी
(D) सैयद गय्यूर उल-हसन रिजवी

10. BSNL के CEO कौन हैं 2022

(A) वाईसी मोदी
(B) प्रवीण कुमार पुरवार
(C) राहुल कुमार
(D) संगीता श्रीवास्तव

11. नौसेना के उप प्रमुख कौन है 2022

(A) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
(B) वाइस एडमिरल एमएस पवार
(C) वाइस एडमिरल श्रीकांत
(D) वाइस एडमिरल एबी सिंह

12. माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन कौन है 2022

(A) बिल गेट्स
(B) सत्य नडेला
(C) जान डब्ल्यू थाम्पसन
(D) स्टीव बाल्मर

13. असम राइफल का महानिदेशक कौन है 2022

(A) लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान
(B) लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
(C) लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. राणा
(D) लेफ्टिनेंट जनरल शौकीन चौहान

14. आकाशवाणी के महानिदेशक कौन है 2022

(A) राजीव यादव
(B) अनुपम अग्निहोत्री
(C) एन वेणुधर रेड्डी
(D) राहुल सचदेवा

15. रंगभेद विरोध के प्रतीक इस्माइल इब्राहिम किस देश के थे?

(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ईरान
(D) फ्रांस