करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. सेबी (SEBI) का मुख्यालय कहां है?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई (महाराष्ट्र)
(C) भोपाल
(D) जयुपर

2. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय त्यागी
(B) माधवी पुरी बुच
(C) सी.बी. भावे
(D) एम. दामोदरन

3. स्टिंगर मिसाइलें कितनी तेज होती हैं?

(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1908 में

4. मुंबई के पुलिस आयुक्त कौन है 2022

(A) हेमंत नगराले
(B) राकेश मारिया
(C) परमबीर सिंह
(D) संजय पांडे

5. भारत में कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है?

(A) 100 करोड़ से अधिक
(B) 177 करोड़ से अधिक
(C) 199 करोड़ से अधिक
(D) 210 करोड़ से अधिक

6. e-RUPI वाउचर की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

(A) 50 हजार रूपए
(B) 70 हजार रूपए
(C) 2 लाख रूपए
(D) 1 लाख रूपए

7. विश्व यूनानी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 अप्रैल
(C) 15 जुलाई
(D) 11 फरवरी

8. होशंगाबाद संभाग का नाम नर्मदापुरम कब किया गया?

(A) 3 फरवरी 2022 को
(B) 1 मार्च 2022 को
(C) 1 अप्रैल 2021 को
(D) 4 फरवरी 2006 को

9. होशंगाबाद का नया नाम क्या है?

(A) नर्मदापुरम
(B) रामपुर
(C) कृष्णापुरी
(D) शंकरपुर

10. राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली के साथ एकीकृत होने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना है?

(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) जम्मू–कश्मीर
(D) दमन व दीव

11. IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नया नाम क्या होगा?

(A) गुजरात टाइटंस
(B) गुजरात टाइगर
(C) गुजरात लायंस
(D) गुजरात शक्ति

12. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी किसकी मूर्ति है?

(A) वल्लभभाई पटेल
(B) संत तुकाराम
(C) संत श्री रामानुजाचार्य
(D) संत ज्ञानेश्वर

13. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) केवड़िया
(D) जयुपर

14. भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र कहां स्थापित होगा?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

15. विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 01 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 28 जनवरी