करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. नवरेह त्योहार कहां मनाया जाता है?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) जम्मू कश्मीर
(D) राजस्थान

2. अफगानिस्तान की नई सरकार को सबसे पहले किस देश ने मान्यता दी?

(A) चीन
(B) ईरान
(C) रूस
(D) पाकिस्तान

3. उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) बछेंद्री पाल
(B) कबूतरी देवी
(C) ऋतु खंडूरी
(D) श्वेता खंडूरी

4. विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं?

(A) एचसी मिश्र
(B) राजेंद्र नाथ अग्रवाल
(C) डी रामकृष्ण राव
(D) मनमोहन सरिन

5. दिल्ली के वर्तमान लोकायुक्त कौन है 2022

(A) न्यायमूर्ति एचसी मिश्र
(B) न्यायमूर्ति राजेंद्र नाथ अग्रवाल
(C) न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्र
(D) न्यायमूर्ति मनमोहन सरिन

6. भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन है 2022

(A) 11.17 प्रतिशत
(B) 15.71 प्रतिशत
(C) 21.71 प्रतिशत
(D) 31.75 प्रतिशत

7. विश्व प्रसन्नता सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) विश्व आर्थिक मंच
(B) UNCTAD
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) विश्व बैंक

8. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में भारत की रैंक कौन सी है?

(A) 139वां स्थान
(B) 72वां स्थान
(C) 136वां स्थान
(D) 94वां स्थान

9. उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रोफेसर रवि चोपड़ा
(B) स्वतंत्र कुमार
(C) अर्जुन कुमार सीकरी
(D) केके वेणुगोपाल

10. सिक्किम में पहले विश्वविद्यालय की आधारशिला किसने रखी?

(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

11. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 2022

(A) जस्टिस डीएन पटेल
(B) जस्टिस मुकेश आर शाह
(C) जस्टिस विपिन सांघी
(D) जस्टिस संजय कुमार सेठ

12. दक्षिण कोरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) पार्क ग्यून – हाय
(B) मून जेई-इन
(C) यून सुक-योल
(D) ली माइंग-बक

13. भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस कब मनाया गया?

(A) 10 जनवरी 2021
(B) 10 मार्च 2022
(C) 10 फरवरी 2022
(D) 1 मार्च 2021

14. अंतरराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 फरवरी
(D) 1 मार्च

15. बिहारी पुरस्कार 2021 किसे मिला है?

(A) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(B) मधु कांकरिया
(C) अलका सरावगी
(D) ओम थानवी