करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. टाटा संस के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) रतन टाटा
(B) साइरस मिस्त्री
(C) एन. चंद्रशेखरन
(D) गौतम अदाणी

2. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है 2022

(A) शहबाज शरीफ
(B) नवाज़ शरीफ़
(C) इमरान खान
(D) रजा परवेज़ अशरफ़

3. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक कौन है?

(A) रामपाल पवार
(B) देवेश चतुर्वेदी
(C) विवेक गोगिया
(D) अर्चना रामसुंदरम

4. कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) बृज राज शर्मा
(B) एस किशोर
(C) पंकज कुमार
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा

5. नसरत (NCERT) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. ऋषिकेश सेनापति
(B) प्रो. जयश्री शर्मा
(C) दिनेश प्रसाद सकलानी
(D) प्रकाश जावड़ेकर

6. फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम को कितना पैसा मिलता है?

(A) 226 करोड़
(B) 316 करोड़ रुपये
(C) 163 करोड़ रुपये
(D) 415 करोड़ रुपये

7. 27वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान 2021 किसे दिया गया?

(A) अशोक वाजपेयी
(B) अच्युतानंद मिश्र
(C) मृदुला गर्ग
(D) डा. विश्वनाथ त्रिपाठी

8. 31वां सरस्वती सम्मान 2021 किसे दिया गया?

(A) प्रोफेसर रामदरश मिश्र
(B) के. शिव रेड्डी
(C) वासदेव मोही
(D) शरण कुमार लिंबाले

9. जगजीवन राम का जन्म कब हुआ?

(A) 7 जून 1909
(B) 5 अप्रैल 1908
(C) 6 जुलाई, 1986
(D) 8 अप्रैल 1905 में

10. आंध्र प्रदेश राज्य में कितने नए जिले बनाए गए?

(A) 10 जिले
(B) 13 जिले
(C) 12 जिले
(D) 15 जिले

11. आंध्र प्रदेश में कितने जिले हैं?

(A) 13 जिले
(B) 26 जिले
(C) 22 जिले
(D) 20 जिले

12. वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं 2022

(A) यूजीन मेयर
(B) डेविड माल्पास
(C) रॉबर्ट ज़ोलिक
(D) जिम योंग किम

13. राज्यसभा में NDA की संख्या कितनी है?

(A) 101 सदस्य
(B) 117 सदस्य
(C) 121 सदस्य
(D) 125 सदस्य

14. राज्यसभा में बीजेपी के कितने सदस्य हैं?

(A) 97 सदस्य
(B) 100 सदस्य
(C) 101 सदस्य
(D) 114 सदस्य

15. शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A) जापान
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका