करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 कहां आयोजित किया जायेगा?

(A) मुंबई में
(B) श्रीनगर में
(C) दिल्ली में
(D) जयपुर में

2. प्रधानमंत्री के नये सलाहकार कौन है 2022 | Pradhanmantri Ke Salahkar

(A) अमित खरे
(B) तरुण कपूर
(C) नृपेंद्र मिश्रा
(D) एस गोपालकृष्णन

3. ई-पेंशन पोर्टल सुविधा देने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

4. सीबीडीटी के नए अध्यक्ष कौन है | CBDT Ke Adhyaksh Kaun Hai

(A) जे बी महापात्र
(B) राजीव कुमार
(C) संगीता सिंह
(D) सुमन के बेरी

5. भारत के विदेश सचिव का क्या नाम है?

(A) विनय मोहन क्वात्र
(B) हर्षवर्धन श्रृंगला
(C) एस जयशंकर
(D) रूचि घनश्याम

6. वर्तमान में भारत के विदेश सचिव कौन है 2022

(A) हर्षवर्धन श्रृंगला
(B) एस जयशंकर
(C) रूचि घनश्याम
(D) विजय गोखले

7. भारत के वर्तमान थल सेना प्रमुख कौन है?

(A) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(B) जनरल मनोज पांडे
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) जनरल दलबीर सिंह सुहाग

8. भारत के थल सेना अध्यक्ष कौन है | Bharat Ke Thal Sena Adhyaksh Kaun Hai

(A) जनरल वीके सिंह
(B) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(C) जनरल मनोज पांडे
(D) जनरल दलबीर सिंह सुहाग

9. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) विजय सांपला
(D) डा. रामेश्वर उरांव

10. नैसकॉम (NASSCOM) के चेयरमैन कौन है?

(A) रेखा एम मेनन
(B) कृष्णन रामानुजम
(C) यूबी प्रवीण राय
(D) उदय कोटक

11. दिल्ली के नए निर्वाचन आयुक्त कौन है?

(A) एसके श्रीवास्तव
(B) विजय कुमार देव
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

12. विश्व विरासत दिवस 2022 की थीम क्या है?

(A) जलवायु और साझा जिम्मेदारी
(B) धरोहर और जलवायु
(C) कॉम्प्लेक्स पास्ट्स: डाइवर्स फ्यूचर्स
(D) पीढ़ियों के लिए विरासत

13. युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने वाले ऑपरेशन का नाम क्या था?

(A) ऑपरेशन गंगा
(B) ऑपरेशन सुकून
(C) ऑपरेशन कीव
(D) ऑपरेशन राहत

14. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निर्देशक कौन है?

(A) जी. अशोक कुमार
(B) एस. सोमनाथ
(C) डॉ एस उन्नीकृष्णन नायर
(D) एम.एस. पवार

15. भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC) कौन बने है?

(A) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
(B) अजीत डोभाल
(C) जी. अशोक कुमार
(D) एम.एस. पवार