करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. पीओके (PoK) का प्रधानमंत्री कौन है 2023

(A) सरदार तनवीर इलियास
(B) चौधरी अनवारुल हक
(C) राजा मोहम्मद ज़वालकरनीन खान
(D) इमरान खान

2. साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) परमिंदर सिंह ढींढसा
(B) पंकज सिंह
(C) ईरा जोशी
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा

3. भारत में बाघों की संख्या कितनी है 2023
Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

(A) 2167 बाघ
(B) 2967 बाघ
(C) 3167 बाघ
(D) 3967 बाघ

4. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है 2023

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) सुमन के बेरी
(D) बीवीआर सुब्रहमण्यम

5. राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) एम.एल. श्रीवास्तव
(B) प्रो. वी. नागदास
(C) देश दीपक वर्मा
(D) मंजुलता शर्मा

6. वियतनाम के नए राष्ट्रपति कौन है?

(A) त्रान दाइ क्वांग
(B) न्युगेन फू त्राँग
(C) वो वान थुओंग
(D) फेलिप केल्डेरोन

7. प्रेस सूचना ब्यूरो के नये महानिदेशक कौन बने है?

(A) जयदीप भटनागर
(B) राजेश मल्होत्रा
(C) ईरा जोशी
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा

8. यूट्यूब के नए सीईओ के रूप में किसे चुना गया है?

(A) शांतनु नारायण
(B) नील मोहन
(C) जॉर्ज कुरियन
(D) राज सुब्रमण्यम

9. बांग्लादेश के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

(A) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
(B) अब्दुल हामिद
(C) अबू सईद चौधरी
(D) मोहम्मद मोहम्मदुल्लाह

10. केनरा बैंक के नये एमडी और सीईओ कौन बने है?

(A) के सत्यनारायण राजू
(B) लिंगम वेंकट प्रभाकर
(C) माटम वेंकट राव
(D) ओम प्रकाश शर्मा

11. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स-2023 किस कंपनी ने जीता है?

(A) एनटीपीसी
(B) ओएनजीसी
(C) आईओसीएल
(D) गेल

12. तुर्किये और सीरिया में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने कौनसा अभियान चलाया?

(A) ऑपरेशन रक्षा
(B) ऑपरेशन मदद
(C) ऑपरेशन दोस्त
(D) ऑपरेशन गुडनेस

13. ‘बार्ड’ (Bard) का क्या मतलब होता है?

(A) नाव चलाने वाला
(B) बार्ड
(C) चित्रकार
(D) पिंजरा

14. हाल ही में गूगल ने कौन-सा AI संचालित चैटबॉट शुरू किया है?

(A) अल्फाबेट
(B) बार्ड
(C) ब्रेन फ़ास्ट
(D) एर्नी

15. ‘ग्रीन बांड शुरू करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय कौन है?

(A) इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(B) वाराणसी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(C) बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(D) पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन