कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. ई-मेल का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : DSSSB लोअर डिविजन क्लर्क परीक्षा, 30-08-2015

(A) बिल गेट्स
(B) आर्थर स क्लार्क
(C) रे टॉमल्सिन
(D) सबीर भाटिया

2. पी डी एफ (PDF) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : DSSSB लोअर डिविजन क्लर्क परीक्षा, 30-08-2015

(A) प्रिंटेड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(B) पब्लिक डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(C) पोटेग्बल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(D) पब्लिशड डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

3. यूआरएल (URL) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-21014

(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लिंक
(C) यूनिफाइड रिसोर्स लिंक
(D) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर

4. ए एल यू (ALU) की फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO LDC 09-11-2014

(A) अल्टरनेटिव लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) अरिथमेटक लीस्ट यू​निट
(D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट

5. टेलनेट का तात्पर्य किससे है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO LDC 09-11-2014

(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलीविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइप नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क

6. कम्प्यूटर वायरस क्या है?
Question Asked : SSC सेक्शन ऑफिसर (ऑडिटर) परीक्षा 06-01-2008

(A) एक रसायनिक द्रव जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है
(B) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है
(C) वह डाटा जिसे कम्प्यूटर संभाल नहीं पाता
(D) एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम

7. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?
Question Asked : SBI Clerk Exam, 15-11-2009

(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) CD-ROM

8. USB का फुल फॉर्म क्या होता है?
Question Asked : IBPS RRBs ऑफिस असिस्टेंट CWE 21-09-2014

(A) यूनाइटेड सीरियल बस
(B) यूनिवर्सल सीरियल बाई-पास
(C) यूनिवर्सल सिस्टम बस
(D) यूनिवर्सल सीरियम बस

9. यूपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
Question Asked : IBPS RRBs ऑफिस असिस्टेंट CWE 21-09-2014

(A) यूनिवर्सल प्रोसेस सिस्टम
(B) अनइन्टेरप्टिबल पॉवर सोर्स
(C) यूटिलिटी पैकेज स्टोरेज
(D) इनमें से कोई नहीं

10. लिनक्स (Linux) क्या है?
Question Asked : NICl सहायक ऑनलाइन परीक्षा, 12-04-2015

(A) इनपट डिवाइस
(B) ऑपेरटिंग सिस्टम
(C) प्रोसेसर
(D) स्टोरेज डिवाइस

11. बीट (Bit) से क्या आशय है?
Question Asked : NICl सहायक ऑनलाइन परीक्षा, 12-04-2015

(A) बिल्ट इन टास्क
(B) बाइनरी डिजिट
(C) बिफोर इंस्ट्रक्टेड टास्क
(D) बिफोर इंटरप्रेटिंग टास्क

12. BIOS का पूरा रूप क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I परीक्षा, 26-10-2014

(A) बेसिक इन्टरनल आउटपुट सिस्टम
(B) बेसिक इन्ट्रा ऑपेटिंग सिस्टम
(C) बेसिक इन्टरनल ऑर्गन सिस्टम
(D) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

13. कंप्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, 21-04-2013

(A) डगलस इंजेलबर्ट
(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूधर
(D) रॉबर्ट

14. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था?
Question Asked : SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier-I 26-06-2011 द्वितीय पाली

(A) ट्रांजिस्टर
(B) वाल्व
(C) क्रोड स्मृति
(D) अर्धचालक स्मृति

15. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : RRB JE Exam 2006

(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल (Logical)