कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. MS-DOS क्या है?

(A) यह एक खुला स्रोत (ओपन सोर्स) सॉफ्टवेयर है
(B) यह एक साथ अनेक कार्य कर सकता है
(C) इसमें एक आदेश रेखा अंतराफलक (कमाण्ड लाइन इंटरफेस) होता है
(D) यह एक से अधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन करता है

2. कंप्यूटर में आईसी चिप किसकी बनी होती है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) कोबाल्ट की पतली परत से
(B) सिलिकॉन की पतली परत से
(C) सिल्वर की पतली परत से
(D) तांबे की पतली परत से

3. FTP का प्रयोग कहां होता है?
Question Asked : FCI सहायक ग्रेड-III Paper-I (South Zone) परीक्षा 2015

(A) ई मेल भेजने के लिए प्रयुक्त होता है
(B) वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त होता है
(C) नेटस्केप का एक हिस्सा है
(D) कम्प्यूटर के मध्य फाइलों के हस्तांरण के लिए एक प्रोटोकॉल हैग

4. FTP की फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : FCI मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा 2013

(A) फाइल ट्रान्जिट प्रोविजन
(B) फाइल ट्रॉन्सलेट प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रॉन्सफर प्रोविजन
(D) फाइल ट्रॉन्सफर प्रोटोकॉल

5. क्लिकजैकिंग (Clickjaking) क्या है?
Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा 2014

(A) एक युक्ति जो प्रत्येक क्लिक पर बिट सेकण्ड में आंकड़े भेजती है और प्राप्त करती है
(B) एक युक्ति जो इंटरनेट पर क्लिक करती है या क्लिक की गिनती करती है
(C) एक दुर्भावपूर्ण तकनीक जिसका प्रयोग वेब के प्रयोग करने वालों से गोपनीय जानकारी प्रक​ट करने में किया जाता है
(D) एक अंकीय प्रक्रिया जिसका उपयोग मोबाइल पर चित्र प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है

6. जेलब्रेकिंग (Jaibreaking) क्या है?
Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा 2014

(A) कट्टर अपराधियों का संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वाधिक सुरक्षित कारागारों से भाग जाना
(B) यह प्रक्रिया उपयोगकर्ताओं को कुछ विशेष प्रकार के फोनों में अप्राधिकृत सॉफ्टवेयर प्रतिष्ठापित करने में समर्थ बनाती है।
(C) हैकरों द्वारा WiMAX प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुरक्षित प्रणाली को भंग करना
(D) कम्प्यूटरों, लैपटॉप और मोबाइलों से प्राधिकृत सॉफ्टवेयर हैक करना

7. ‘CDMA’ का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : RRC पटना ग्रुप 'डी' परीक्षा 2014 प्रथम पाली

(A) कंम्प्यूटर डिजाइन्ड मल्टीपल ऐक्सेस (Computer Designed Multiple Access)
(B) कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (Code Division Multiple Access)
(C) कॉम्पलैक्ट डिस्क मल्टीपल ऐक्सेस (Compact Disk Multiple Access)
(D) सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ मैसेज ऐक्सेस (Centre fo Development of Message Acess)

8. जस्ब JSP का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : RRC दिल्ली रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 2014 प्रथम पाली

(A) Joseph Cyril Bamford
(B) Internet Survey Period
(C) Integrated Service Provider
(D) Internet Security Protocol

9. टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर पर किसके माध्यम से जोड़ जाता है?
Question Asked : SSC CAPF SI & CISF ASI परीक्षा 2013

(A) यूएसबी
(B) मॉडेम
(C) इथरनेट
(D) PS2

10. फेसबुक का जन्मदाता कौन है?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 2013

(A) बिल गेट्स
(B) मार्टिन कूपर
(C) ऑर्कुट बुयुक्कोक्टेन
(D) मार्क जुकरबर्ग

11. कंप्यूटर में प्रोसेसिंग वर्क किससे किया जाता है?
Question Asked : IBPS RRBs ऑफिस असिस्टेंट CWE 2014

(A) एएलयू के द्वारा
(B) रजिस्टर के द्वारा
(C) कॉम्पाइलर्स के द्वारा
(D) सीपीयू के द्वारा

12. टेलेक्स (TELEX) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) टेलीग्राम एक्सप्रेस
(B) टेलीप्रिंटर एक्सचेंज
(C) टेलीकम्यूनिकेशन एक्सचेंज
(D) टेलीफोन एक्सचेंज

13. वर्ल्ड वाइड वेब की खोज किसने की थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) रॉबर्ट ई खान
(B) लुईस टॉर्वर्ल्डस
(C) टिम बर्नर्स ली
(D) टेड नेल्शन

14. सैप (SAP) फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सिस्टम, एप्लीकेशन, परचेज
(B) सेल ऐलोकेशन, परचेज
(C) सिस्टम, ऑथोराइजेशन, प्रोग्राम
(D) सिस्टम, ऐल्गोरिथम, प्रोसेस

15. यूनिक कोड (Unicode) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अंग्रेजी भाषा के अक्षरों के लिए कोड
(B) प्रत्येक लैंग्वेज के सभी कैरेक्टर के लिए एक समान कोड
(C) सभी कंम्प्यूटर प्रोग्रामों की जांच के लिए एक समान कोड
(D) प्रत्येक कंम्प्यूटर कंपनी को दर्शाने के लिए विशिष्ट कोड