परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) वर्ष 2002 में
(B) वर्ष 1999 मे
(C) वर्ष 2007 में
(D) वर्ष 1997 में

2. किस आंदोलन को ‘राष्ट्रीय स्वतंत्रता का मुस्लिम युद्ध’ के रूप में माना जाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) खिलाफल आंदोलन
(B) मोपला विद्रोह
(C) वहाबी आंदोलन
(D) अलीगढ़ आंदोलन

3. गोखले के राजनीतिक गुरु कौन थे?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) एम जी रानाडे
(B) राजा राममोहन राय
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) बाल गंगाधर तिलक

4. लौह और रक्त की नीति किस शासक की थी?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) ऐबक
(B) बल्बन
(C) रजिया
(D) इल्तुतमिश

5. विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

6. सिन्धु नदी का उद्गम है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) हिमालय श्रृंखला में
(B) काराकोरम श्रृंखला में
(C) हिंदुकुश श्रृंखला में
(D) कैलाश श्रृंखला में

7. भूकंप की तीव्रता किसमें मापी जाती है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) रूलर पैमाना पर
(B) हेक्टेयर में
(C) रिक्टर पैमाना पर
(D) डेसिबल में

8. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) 2 मार्च को
(B) 5 जून को
(C) 10 जुलाई को
(D) 15 सिंतबर को

9. किस ग्रह को सुबह का तारा कहते हैं?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

10. प्रकाश वर्ष किसका मापन करता है?

(A) बहुत लंबी दूरियों का
(B) वर्षों में समय अंतराल का
(C) किसी वर्श में पृथ्वी पर प्राप्त होने वाले प्रकाश की मात्रा का
(D) परमाणुओं के द्रव्यमान का

11. ‘मिशन इंद्रधनुष’ क्या है?

(A) बुलेट ट्रेन परियोजना
(B) कृषि विकास
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) पूर्ण प्रतिरक्षण

12. वितस्ता (Vitasta) क्या है?

(A) ​तिस्ता नदी
(B) झेलम नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) भरतपूझा नदी

13. विद्युतरोधी को कौन आवेशित कर सकता है?

(A) धारा विद्युत
(B) स्थिर विद्युत
(C) चुंबकीय क्षेत्र
(D) गुरुत्वीय क्षेत्र

14. इन मेमोरियम पेंटिंग के चित्रकार कौन है?

(A) थॉमस जोन्स बार्कर
(B) जोसेफ नोएल पैटन
(C) थॉमस डेनियल
(D) चार्ल्स डोआयली

15. ‘अगर गांधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती’ किसने कहा था?

(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड विलिंगडन