परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विश्व में सबसे लंबी सीमा वाला देश कौन सा है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) चीन
(B) इंडानेशिया
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया

2. सबसे अधिक लौह खनिज का भंडार है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

3. लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर

4. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) डी आर अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) ज्योति राव फुले
(D) दयानंद सरस्वती

5. गदर पार्टी की स्थापना किसने की?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) लाला हरदयाल
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) भाई परमांनद
(D) रास बिहारी बोस

6. भारतीय संस्कृति के अनुसार ‘संस्कारों’ की संख्या कितनी है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) छ:
(B) दस
(C) सोलह
(D) चौबीस

7. अकबर के शासन काल में सबसे पहले कौन सी घटना हुई?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) तीर्थयात्रा कर का उन्मूलन
(B) हल्दीघाटी का युद्ध
(C) इबादतखाना की स्थापना
(D) दीन-ए-इलाही का प्रारंभ

8. हुमायूँ का मकबरा कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) दिल्ली में
(B) सासाराम में
(C) आगरा में
(D) चौसा में

9. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) टेलीफोन की
(B) हवाई जहाज की
(C) रेडियो की
(D) दूरबीन की

10. सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) न्यूटन
(B) जे सी बोस
(C) आइंसटाइन
(D) प्लैन्क

11. वायुमंडल की आर्द्रता मापने वाला यंत्र है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) तापमापी
(B) दाबमापी
(C) हाइग्रोमीटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

12. हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) क्या है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) एक विटामिन
(B) एक एंजाइम
(C) एक गोलाकार प्रोटीन
(D) एक कार्बोहाइड्रेट

13. पित्ताशय में उपस्थित पत्थर पाचन करते है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) वसा का
(B) प्रोटीन का
(C) कार्बोहाइड्रेट का
(D) न्यूक्लियिक अम्ल का

14. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) निर्वात में
(B) पानी में
(C) स्टील में
(D) हवा में

15. शुष्क बर्फ किसे कहते हैं?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

(A) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) ठोस हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) निर्जलीकृत बर्फ
(D) 273 केल्विन पर बर्फ