परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. दिल्ली की विधान सभा विभाजित है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2014]

(A) 40 भागों में
(B) 50 भागों में
(C) 60 भागों में
(D) 70 भागों में

2. वर्तमान में भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2014]

(A) एन एच 2
(B) एन एच 5
(C) एन एच 7
(D) एन एच 8

3. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

4. ‘जनांकिकी लाभ’ का अर्थ है – आर्थिक दर बढ़ोतरी, जिसका कारण है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) स्त्री पुरुष अनुपात में तेजी से ह्रास
(B) नगरीय जनसंख्या में वृद्धि
(C) कार्यकारी जनसंख्या की भागीदारी
(D) जीवन प्रत्याशा में वृद्धि

5. तेंदुलकर कमेटी का संबंध है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) बेरोजगारी आंकलन में
(B) गरीबी आकलन में
(C) प्रतिव्यक्ति ​आय आकलन में
(D) पर्यावरणीय मूल्यांकन में

6. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) वाणिज्य मंत्रालय

7. भारत में किसी राज्य का राज्यपाल अपने पद पर कब तक कार्यरत रह सकता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) पांच वर्ष से कम
(B) पांच वर्ष से अधिक
(C) मात्र राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत
(D) पांच वर्ष तक

8. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहते है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) 0° देशांतर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) 180° पूर्वी देशांतर रेखा
(D) 180° देशांतर रेखा

9. किस तिथि को दक्षिण गोलार्ध में रात की लंबाई सबसे अधिक होती है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितम्बर
(D) 23 दिसंबर

10. अयोध्या किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) गोमती नदी
(B) यमुना नदी
(C) घाघरा नदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. भारतवर्ष में महायान संप्रदाय के साहित्य की भाषा क्या थी?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) अर्द्ध मागधी

12. बादशाह अकबर के पुत्र शहजादा मुराद की मृत्यु हुई थी?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) बीमारी की वजह से
(B) दुर्घटना की वजह से
(C) अधिक मद्यमान की वजह से
(D) युद्ध में घायल होने की वजह से

13. किसने गांधी जी को ‘महान आत्मा अथवा महात्मा’ कहना प्रारंभ किया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) आर सी मजूमदार
(B) एस जी बोस
(C) आर एन टैगोर
(D) डॉ सैफुद्दीन किचतु

14. ग्रीन केमिस्ट्री का क्या अर्थ है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) अभिक्रियाओं के उपरांत रंग उत्पनन करती है
(B) घातक रसायनों के उत्पादन और उपयोग में कमी लाती है
(C) ओजोन परत के क्षरण से संबंधित है
(D) पौधें में होने वाली अभिक्रियाओं के अध्ययन में सहायता करती है

15. डॉ बी आर अम्बेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा किसे कहा था?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014]

(A) समानता का अधिकार
(B) शोधण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार