परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. महान विभाजक वर्ष किसको कहा जाता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) 1911
(B) 1921
(C) 1951
(D) 1991

2. दुधवा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) असम
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

3. राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का उपराष्ट्रपति
(C) राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष

4. भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) डलहौजी

5. भारतवर्ष में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई थी?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) 1970 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1974 ई. में
(D) 1976 ई. में

6. किसान दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) 23 अक्टूबर को
(B) 23 नवंबर को
(C) 23 दिसम्बर को
(D) 23 सितम्बर को

7. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का बकरियों पर शोध का केंद्रीय संस्थान स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) भरतपुर में
(B) मखदूम, मथुरा में
(C) बीकानेर में
(D) अलीगढ़ में

8. भारत के राष्ट्रपति को कैसे चुना जाता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) लोकसभा द्वारा
(B) राज्यसभा द्वारा
(C) संसद सदस्यों द्वारा
(D) संसद एवं राज्य विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा

9. मौलिक अधिकारों की अवधारणा ली गई है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) यू एस ए के संविधान से
(B) कनाडा के संविधान से
(C) ब्रिटेन के संविधान से
(D) रूस के संविधान से

10. कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित होती है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) तापी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) गोदावरी

11. एका-आंदोलन का प्रारंभ किया गया था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) महराष्ट्र के किसानों द्वारा
(B) बंगाल के किसानों द्वारा
(C) पंजाब के किसानों द्वारा
(D) उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा

12. वाराणसी को किसने अपनी द्वितीय राजधानी बनाया था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) महापद्यनंद
(D) शिशुनाग

13. लीलावती पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) महावीराचार्य
(B) हेमचंद्राचार्य
(C) भाष्कराचार्य
(D) कालकाचार्य

14. विधान सभा के विचार का प्रतिपादन किया?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

(A) एम एन राय
(B) बी आर अम्बेडकर
(C) एनी बेसेंट
(D) जवाहर लाल नेहरू

15. प्रधानमंत्री जनधन योजना संबंधित है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2014]

(A) गरीबी रेखा के नीचे कार्ड धारक से
(B) औद्योगिक श्रमिकों से
(C) सभी से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं