परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. एशिया की सबसे लंबी नदी है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) यांगटिसी
(B) मीकांग
(C) सिंधु
(D) गंगा

2. कनाडा में टाइम जोन है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) 2 टाइम जोन
(B) 4 टाइम जोन
(C) 6 टाइम जोन
(D) 8 टाइम जोन

3. तकनीकी शिक्षा हेतु पहला राष्ट्रीय विद्यालय खोला गया?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) पूना में
(B) वर्धा में
(C) तलेगांव में
(D) बनारस में

4. सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किस सुल्तान के समय में हुए?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जलालुद्दीन खिलजी

5. जेलबन बिहार (मोनेस्ट्री) स्थित था?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) श्रावस्ती में
(B) वैशाली में
(C) राजगृह में
(D) कौशाम्बी में

6. वी डी सावरकर ने वर्ष 1906 में ‘अभिनव भारती’ की स्थापना किस शहर में की थी?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) नासिक
(D) पटना

7. उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून किस समय से लागू किया गया है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) 1 मार्च, 2016
(B) 1 मार्च, 2015
(C) 1 मार्च, 2014
(D) 1 अगस्त, 2015

8. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 मार्च, 1950
(C) 6 अगस्त, 1951
(D) 6 अगस्त, 1952

9. किस संशोधन ने पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) 71वां
(B) 72वां
(C) 73वां
(D) 74वां

10. दिल्ली दरबार आयोजित हुआ था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) 1913 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1911 ई. में
(D) 1910 ई. में

11. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) दिल्ली में
(B) लंदन में
(C) बॉम्बे में
(D) कलकत्ता में

12. किस फसल से तेल तथा रेशा दोनों ही पर्याप्त मात्रा से प्राप्त होते है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) सनई
(B) सरसों
(C) जूट
(D) अलसी

13. किस देश की संसद विश्व की पहली पूर्णत: सौर ऊर्जा संचालित संसद हुई?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) पाकिस्तान

14. मक्का आलू मूंग के फसल चक्र की सघनता है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) 100%
(B) 200%
(C) 250%
(D) 300%

15. एस आर आई विधि संबंधित है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) LT Grade recruitment Exam 2018]

(A) गेहूं से
(B) कपास से
(C) सरसों से
(D) धान से