परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) के. एम. मुंशी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

2. भारत में ‘राज्य सभा’ किसका प्रतिनिधित्व करती है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) राज्यों की विधान सभाओं का
(B) भारतीय जनता का
(C) राजनीतिक बलों का
(D) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का

3. हीरे के लिए प्रसिद्ध ‘किम्बरले’ खान अवस्थित है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) हेनमार्क में
(B) बेल्जियम
(C) दक्षिणी अफ्रीका में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

4. यूरोप में चार राजधानियों से होकर प्रवाहित होने वाली नदी है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) डेन्यूब
(B) म्यर्स
(C) राइन
(D) ल्वायर

5. यूरोप के देशों में से कौन खाद्यान्न उत्पादन में आत्म-निर्भर है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) इटली

6. कौन-सा स्थान परमाणु शक्ति स्टेशन के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) कोटला
(B) बदरपुर
(C) भद्रा
(D) कुडनकुलम

7. बिरसा मुंडा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) चम्पारण
(B) मुर्शीदाबाद
(C) अलीपुर
(D) रांची

8. कोलीय विद्रोह लोगों से सम्बन्धित था :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) छोटा नागपुर के
(B) गुजरात के
(C) बंगाल के
(D) असम के

9. कौन दिल्ली का प्रथम सुल्तान था जो युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) बहलोल लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) सिकन्दर लोदी

10. फाह्यान भारत में कब आया था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) 349 A.D. में
(B) 374 A.D. में
(C) 384 A.D. में
(D) 399 A.D. में

11. धौली (Dhauli) स्थित है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) गंजाम में
(B) चिल्का में
(C) भुवनेश्वर में
(D) जयपुर में

12. अलबरूनी किसके साथ भारत आया :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) गजनी के महमूद के साथ
(B) मुहम्मद गोरी के साथ
(C) बाबर के साथ
(D) उपर्युक्त में से किसी के साथ नहीं

13. भूमि जल तनाव की माप की जाती है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) ओ डी आर मीटर से
(B) पेनिट्रोमीटर से
(C) टेन्सियोमीटर से
(D) कैलिमीटर से

14. सल्फर डाइ ऑक्साइड प्रदूषण के लिए मुख्य संकेत पौधा है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) शैवाल
(B) जीवाणु
(C) काई
(D) कवक

15. फ्रिसबी (Frisbee) क्या है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]

(A) बैक्सीन
(B) खेल
(C) टाइफून
(D) एंड्रायड एप्पस