परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पंचायती राज प्रणाली है
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]

(A) स्थानीय शासन
(B) स्थानीय प्रशासन
(C) स्थानीय स्वशासन
(D) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन

2. किस उर्वरक में नत्रजन एमाइड रूप में रहती है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]

(A) अमोनियम सल्फेट
(B) यूरिया
(C) अमोनिया क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट

3. भारत छोड़ो आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]

(A) 9 अगस्त, 1942 बम्बई में
(B) 15 अगस्त, 1942 दिल्ली में
(C) 7 जुलाई, 1942 लाहौर में
(D) 7 अगस्त, 1942 वर्धा में

4. पिच ब्लैंड’ मुख्य किसका स्त्रोत है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2009]

(A) यूरेनियम का
(B) थोरियम का
(C) मैग्नीशियम का
(D) कैल्शियम का

5. महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह’ शस्त्र का उपयोग सर्वप्रथम कहां किया था?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) चम्पारन
(B) बारदोली
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) दाण्डी

6. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर
(B) संथानम समिति की सिफारिश पर
(C) शाह समिति की सिफारिश पर
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिश पर

7. भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) प्रतिबद्ध न्यायपालिका से
(B) न्यायिक समीक्षा से
(C) न्यायिक स्वतन्त्रता से
(D) जनहित यात्रिका से

8. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

9. किस आन्दोलन में हिन्दू-​मुस्लिम एकता का वास्तविक रूप प्रतिबिम्बित हुआ?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) स्वदेशी आन्दोलन
(C) खिलाफत आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

10. आधारीय बीज किससे पैदा किया जाता है
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2012]

(A) नाभिकीय बीज से
(B) प्रजनक बीज से
(C) प्रमाणित बीज से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. बिजली का सबसे उत्तम चालक कौन है?
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) शुद्ध जल
(B) समुद्री जल
(C) सूखी लकड़ी
(D) प्लास्टिक

12. हम कमरे में सूर्य का प्रकाश पाते है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) प्रकीर्णन द्वारा
(B) परवर्तन द्वारा
(C) अपवर्तन द्वारा
(D) विवर्तन द्वारा

13. विटामिन सी का रासायनिक नाम है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) साइट्रिक अम्ल
(B) ग्लूटेमिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

14. सोनार अधिकांश प्रयोग में लाया जाता है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(B) डॉक्टरों द्वारा
(C) इन्जीनियरों द्वारा
(D) नौ संचालकों द्वारा

15. भारत में जनमत के निर्माण में मुख्य तत्व होता है :
Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

(A) परिवार
(B) स्वतंत्र प्रेस
(C) न्यायिक निर्णय
(D) शिक्षा संस्थाएं