परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पानी का घनत्व अधिकतम होता है :
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) 100°C
(B) 4°C
(C) 0°C
(D) – 4°C

2. लेसर (Lesar) एक स्त्रोत है :
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) विद्युत धारा का
(B) ध्वनि का
(C) प्रकाश का
(D) ऊष्मा का

3. एक मानव कंकाल में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) 206 हड्डियां
(B) 208 हड्डियां
(C) 210 हड्डियां
(D) 212 हड्डियां

4. भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान कहां स्थि​त है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) लुधियाना में
(B) करनाल में
(C) मेरठ में
(D) रांची में

5. कंचनजंगा कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) नेपाल में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) भूटान में

6. कन्याकुमारी किस रेखा पर स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) भूमध्य रेखा के दक्षिण
(B) कर्क रेखा के उत्तर में
(C) मकर रेखा के दक्षिण में
(D) भूमध्य रेखा के उत्तर में

7. भारतीय स्वाधीनता विधेयक को राजकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) 18 जुलाई, 1947 को
(B) 17 जुलाई, 1947 को
(C) 20 जुलाई, 1947 को
(D) 21 जुलाई, 1947 को

8. पाकिस्तान की मांग मुस्लिम लीग के द्वारा किस वर्ष में की गई?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) 1938
(B) 1940
(C) 1941
(D) 1946

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2009]

(A) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) सुचेता कृपलानी

10. भारत में न्यायिक सक्रियता किससे संबंधित है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) प्रतिबद्ध न्यायपालिका से
(B) न्यायिक समीक्षा से
(C) न्यायिक स्वतन्त्रता से
(D) जनहित याचिका से

11. किसने भारतीय संघ को ”सौदेबाजी का संघ” कहा?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) मौरिस जोन्स
(B) ग्रेनविल ऑस्टिन
(C) मारक्यूज एफ. फ्राण्डा
(D) के. सी. व्हीयर

12. 1756 में ‘फुल्टा’ शब्द किस संदर्भ में आया था?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) एक अंग्रेज अधिकारी का नाम
(B) एक जहाज का नाम
(C) एक इमारत का नाम
(D) एक टापू का नाम

13. धान में सफेदा रोग की रोकथाम के लिए छिड़काव किया जाता है
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) जिंक सल्फेट
(B) बोरेक्स
(C) कैल्सियम सल्फेट
(D) फेरस सल्फेट

14. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) रॉकी पर्वत
(B) ग्रेट डिवाइडिंग रेन्ज
(C) एण्डीज
(D) हिमालयाज

15. जारबा आदिवासी कहां पाये जाते हैं?
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2012]

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) अंडमान, निकोबार द्वीपसमूह में
(D) झारखण्ड