परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) कृष्णा
(B) पेरियार
(C) कावेरी
(D) माण्डवी

2. पर्यावरण (Environment) का अर्थ है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) मानवीय परिवेश
(B) प्राकृतिक परिवेश
(C) जल, वायु, भूमि, वनस्पतियों एवं प्राणियों के मध्य अन्तसम्बन्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

3. इन्टरनेट शब्दावली में आई.पी. से तात्पर्य है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) इण्टरनेट प्रोवाइडर
(B) इण्टरनेट प्रोटोकाल
(C) इण्टरनेट प्रोसीजर
(D) इण्टरनेट प्रोसेसर

4. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) 1954
(B) 1956
(C) 1955
(D) 1958

5. नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क किसके द्वारा जारी किया जाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) नीति आयोग
(B) मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
(C) एन.सी.ई.आर.टी.
(D) डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंसा एण्ड मंत्रालय

6. बच्चों को पढ़ाने की कला एवं विज्ञान को क्या कहते हैं?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) पेडेगागी
(B) एण्ड्रागॉगी
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

7. ‘डेल्टा सेफी’ नामक परिवर्तनशील तारे की खोज किसने की?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) जॉन कीलर
(B) जॉन गुडरिच
(C) बोल्टन वे
(D) थॉमस गोल्ड

8. भारत में नीति आयोग कब अस्तित्व में आया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) 1 सितम्बर, 2014
(B) 25 दिसम्बर, 2014
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 8 मई, 2015

9. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) राज्यसभा के सदस्य द्वारा निर्वाचित होकर
(B) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होकर
(C) लोकसभा के सदस्यों एवं विधानसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होकर
(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होकर

10. प्रार्थना समाज की स्थापना कब हुई?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) 1856
(B) 1867
(C) 1860
(D) 1895

11. प्राचीन भारत में किस रानी ने अपने पति की मृत्यु के पश्चात शासन किया है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) अपाला
(B) नागनिका
(C) यशोदा
(D) महाप्रजा​पति गौतम

12. रैगर शब्द संबोधित करता है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) दोमट मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) काली कपास मिट्टी
(D) लाल व पीली मिट्टी

13. भीमा नदी किसकी सहायक नदी है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) कृष्णा की
(B) गोदावरी की
(C) गंगा की
(D) महानदी की

14. एल-नीनो किससे सम्बन्धित है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) समुद्री जलधारा
(B) समुद्री लहर
(C) वायुमण्डलीय विक्षोभ
(D) पर्यावरणीय विक्षोभ

15. किसी नेटवर्क में WLL होता है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) वाइड लाइन लूप
(B) वायरलेस लो लिंक
(C) वायरलेस इन लोकल लूप
(D) वर्किंग इन लो लाइन