परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ‘एक्सल’ का प्रयोग होता है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) दृश्य-वार्ता के लिए
(B) बहु-माध्यम प्रस्तुति के लिए
(C) प्रदत्त विश्लेषण के लिए
(D) दूरवर्ती संचरण के लिए

2. किसे मानव विकास सूचकांक की संकल्पना को प्रारंभ करने का श्रेय प्राप्त है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) जॉन कीन्स
(B) अमर्त्य सेन
(C) ए.सी. पीगू
(D) महबूब-उल-हक

3. भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग का जनक किन्हें कहा जाता है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) यशपाल
(B) लालजी सिंह
(C) यू.आर. राव
(D) आर.पी. रस्तोगी

4. लोकसभा में राज्यों से निर्धारित सदस्यों की संख्या है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) 520 संख्या
(B) 525 संख्या
(C) 525 संख्या
(D) 530 संख्या

5. भारत की संसद में शामिल है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) उपर्युक्त सभी

6. वेदों की ओर लौटो यह नारा किसने दिया था?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राम मोहन राय
(C) बाल गंगाधार तिलक
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती

7. सम्पत्ति का अधिकार है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) व्यक्तिगत अधिकार
(B) संवैधानिक अधिकार
(C) सामाजिक अधिकार
(D) कानूनी अधिकार

8. सूर्य से सातवां ग्रह कौन-सा है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) यूरेनस
(B) शनि
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

9. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किस वर्ष में की गयी?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2018]

(A) 1954
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1960

10. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1995

11. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) 12 सदस्य
(B) 8 सदस्य
(C) 6 सदस्य
(D) 4 सदस्य

12. बलवन्त राय मेहता समिति संबंधित है
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) मानव अधिकार से
(B) सहकारी समितियों से
(C) पंचायती राज से
(D) नगरपालिकाओं से

13. राजा राम मोहन राय ने अपनी पुस्तक ‘एकेश्वरवादियों को उपहार’ किस भाषा में लिखी थी?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) उर्दू
(D) फारसी

14. बंगाल (1905) के विभाजन के समय भारत के वायसराय थे?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड माउण्टबेटन
(C) लार्ड वेवेल
(D) लार्ड क्लाइव

15. सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) शनि
(B) वृत्त
(C) चन्द्रमा
(D) अरुण