परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है | Gypsum Chemical Formula
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) CaSO4.2H2O
(B) Ca2SiO4
(C) 2CaSO4.H2O
(D) CaSO4

2. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
Question Asked : SSC 2016

(A) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
(B) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(C) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(D) नियंत्रित नाभिकीय संलयन

3. ‘जजमानी व्यवस्था’ का सर्वप्रथम अध्ययन किसने ​किया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) एस सी दुबे
(B) एम एन श्रीनिवास
(C) एच एम जान्सन
(D) डब्ल्यू एच वाइजर

4. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) इंफाल
(B) ग्वालियर
(C) कोहिमा
(D) ऋषिकेश

5. भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1950

6. लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) 15 सदस्य
(B) 30 सदस्य
(C) 22 सदस्य
(D) 12 सदस्य

7. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) कन्याकुमारी
(B) सलेम
(C) हैदराबाद
(D) तिरुवनंतपुरम

8. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति काे कहते है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) दोलित्र
(B) प्रवर्धक
(C) दिष्टकारी
(D) फिल्टर

9. हरिदास जयंती प्रतिवर्ष कहां मनाई जाती है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) मथुरा
(B) बनारस
(C) वृंदावन
(D) झांसी

10. भारत में कंजली आर्द्रभूमि क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

11. शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) पुलिंद
(B) अंध्रक
(C) देवभूति
(D) वासुमित्र

12. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष

13. किस राजवंश ने वैष्णव धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शिशुनाग

14. भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) बोकारो
(D) गिरीडीह

15. राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

(A) अनुच्छेद 74 के अंतर्गत
(B) अनुच्छेद 75 के अंतर्गत
(C) अनुच्छेद 356 के अंतर्गत
(D) अनुच्छेद 368 के अंतर्गत