परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. किस राज्य में सुइल नदी परियोजना चल रही है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड विलियम बैटिंक
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड कर्जन

3. सूफी संतों में अजमेर को किसने घर बनाया?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) शेख मोइनउद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) शेख मुबारक शाह

4. किस प्रकार के आम में बीज नहीं होता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) रत्ना
(B) बम्बई ग्रीन
(C) कृष्ण भोग
(D) सिन्धु

5. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आसाम
(D) अरुणाचल प्रदेश

6. परिकल्पना का क्या अर्थ है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) अन्तिम उत्तर
(B) सम्भावित उत्तर
(C) अनुसंधान की सीमा
(D) अनुसंधान प्रश्न

7. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय किस वर्ष में स्थापित हुआ?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1982
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1992

8. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) शेरों के लिए
(B) गायो के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघ के लिए

9. साइट (SITE) का क्या अर्थ है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) सिस्टम फॉर इंटरनेशनल टैक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग
(B) सैटलाइट इस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरीमेंट
(C) साउथ इंडियन ट्रेड इस्टेट
(D) स्टेट इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग

10. गुजरात राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) उमा भारती
(B) ममता बैनर्जी
(C) आनन्दी बेन पटेल
(D) वसुन्धरा राजे

11. मूलभूत अधिकारों को संविधान में किस वर्ष समाविष्ट किया गया?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1970
(B) 1976
(C) 1978
(D) 1980

12. प्रायद्वीपीय भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कन्याकुमारी स्थित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) कर्क रेखा के उत्तर में
(B) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(C) मकर रेखा के दक्षिण में
(D) भूमध्य रेखा के उत्तर में

13. तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री कौन है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) चन्द्रबाबू नायडू
(B) जगन मोहन रेड्डी
(C) वाई. एस. विजयमाला
(D) के. चन्द्रशेखर राव

14. भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन हुआ था
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1951 में
(D) 1952 में

15. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ था?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1942
(B) 1947
(C) 1922
(D) 1937