परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत की संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) प्रो. एच. सी. मुखर्जी
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

2. संविधान सभा ने राष्ट्रीय गीत को कब अपनाया?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 24 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 14 अगस्त, 1947

3. क्योटो प्रोटोकॉल क्या है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) यह ग्लोबल वार्मिग को कम करने हेतु प्रयत्न करने के लिये देशों के बीच एक समझौता हैं।
(B) यह अम्ल वर्षा का कम करने हेतु प्रयत्न करने के लिये देशों के बीच एक समझौता है।
(C) यह प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु पौधे लगाने के लिये प्रयत्न करने के लिये देशों के बीच एक समझौता है।
(D) यह परमाणु ऊर्जा का उपयोग शुरू करने के लिये देशों के बीच एक समझौता है।

4. मैन (Man) का अर्थ है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) मुम्बई एरिया नेटवर्क
(B) मेंगा एरिया नेटवर्क
(C) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क
(D) मद्रास एरिया नेटवर्क

5. फायर फॉक्स (Firefox) क्या है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर
(C) वेब ब्राउजर
(D) वेब ब्राउजर

6. कम्प्यूटर मेमोरी का मापन किसमें किया जाता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) किलोग्राम
(B) लीटर
(C) बाइट्स
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

7. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) कालीकट
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई

8. कोठारी कमीशन किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) केन्द्र व राज्य सम्बन्ध
(B) वित्त
(C) शिक्षा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. पेडागोगी किससे जुड़ा हुआ है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) प्रयोगशाला
(B) व्यायामशाला
(C) पुस्कालय
(D) पठन-पाठन (शिक्षणकार्य)

10. साइना नेहवाल किससे जुड़ी है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) अभियंत्रण
(B) खेल
(C) सेना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. ओणम का त्योहार भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल

12. भारतीय संसद के निचले सदन की अध्यक्षता कौन करता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) चेयरमैन
(B) उपाध्यक्ष
(C) अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. केलकर समिति किस विभाग से सम्बन्धित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) गृह विभाग
(B) वित्त विभाग
(C) मानव संसाधन विकास
(D) रेल विभाग

14. सी.बी.डी.टी. किस प्रकार के करों के साथ जुड़ा रहता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) व्यापार कर
(B) आबकारी शुल्क
(C) सीमा शुल्क
(D) आयकर

15. भारत में किस राज्य में ‘मानसून’ सबसे पहले पहुंचता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) आसाम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल