परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ब्लूटूथ किसका उदाहरण है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) पी.ए.एन.
(B) एल.ए.एन.
(C) एम.ए.एन.
(D) डब्ल्यू.ए.एन.

2. आर.एफ.आई.डी. किसका शब्द-संक्षेप है?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) रोमिंग फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(B) रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(C) रनटाइम फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन
(D) रिमोट फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन

3. बहुविध प्रजा के सिद्धांत का प्रतिपादन ​किसने किया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) यूजनेट
(B) एक्स्ट्रानेट
(C) अर्पानेट
(D) इंट्रानेट

4. बहुविध प्रजा के सिद्धांत का प्रतिपादन ​किसने किया?
Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2016]

(A) सिग्मंड फ्रॉयड
(B) होवार्ड गार्डनर
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) जीन पियाजे

5. ”बिना बोझ के सीखना’ समिति के अध्यक्ष थे
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) प्रो. यशपाल
(B) प्रो. पूनम बत्रा
(C) प्रो. डी. एस. कोठारी
(D) प्रो. बी.के. पासी

6. 28 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) राष्ट्रीय वानिकी दिवस
(B) पर्यावरण दिवस
(C) भोपाल दुर्घटना दिवस
(D) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

7. रेनबो क्रांति संबंधित है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के समग्र विकास से
(B) औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास से
(C) बैंकिंग क्षेत्र के समग्र विकास से
(D) ग्रीन हाउस प्रभाव के न्यूनीकरण से

8. भारतीय संविधान में कितनी धाराएँ हैं
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 392 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां
(B) 395 अनुच्छेद व 12 अुनसूचियां
(C) 397 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां
(D) 399 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां

9. कौन-सा काल भारतीय इतिहास में सल्तनत काल के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1050 ई. से 1205 ई.
(B) 1206 ई. से 1526 ई.
(C) 1226 ई. से 1709 ई.
(D) 1719 ई. से 1850 ई.

10. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहां स्थित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1892
(B) 1905
(C) 1911
(D) 1927

11. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहां स्थित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) जम्मू एवं कश्मीर में

12. ‘क्लास’ (CLASS) क्या है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) विद्यालयों में साक्षरता एवं विद्यार्थी परिषद
(B) विद्यालयों में कम्प्यूटर साक्षरता एवं अध्ययन
(C) विद्यालयों में पूर्ण साक्षरता एवं अध्ययन
(D) विद्यालयों में कम्प्यूटर साक्षर एवं विद्यार्थी

13. भारत का पहला शैक्षणिक संस्थान जिनके पास सुपर कम्प्यूटर है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) आई. आई. टी. मुम्बई
(B) आई. आई. टी. दिल्ली
(C) आई. आई. टी. कानपुर
(D) आई. आई. टी. खड़गपुर

14. किस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1956
(B) 1966
(C) 1976
(D) 1986

15. संसद में सरकारी विधेयक का अर्थ क्या है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) सत्तारूढ पार्टी के सदस्य द्वारा प्रस्तुत विधेयक
(B) सरकार द्वारा अनुमोदित विधेयक
(C) प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विधेयक
(D) संसद के दोनों सदनों में से किसी भी मंत्री द्वारा प्रस्तुत विधेयक