परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में कुल मंडलों की संख्या कितनी है?
Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

(A) 17:70
(B) 18:75
(C) 18:70
(D) 17:71

2. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2011]

(A) मोर
(B) सारस
(C) तोता
(D) कोयल

3. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन सा है?
Question Asked : [UPPCS Mains, 2016]

(A) टेसू
(B) गुलाब
(C) नील कमल
(D) चम्पा

4. कालिंजर का किला कहा है?
Question Asked : [UPRO/ARO Mains, 2013]

(A) झांसी
(B) बांदा
(C) चित्रकूट
(D) जालौन

5. महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2007]

(A) श्रावस्ती में
(B) बिठूर में
(C) काल्पी में
(D) उपर्युक्त में से कहीं नहीं

6. उत्तर प्रदेश में भारत कला भवन कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2006]

(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) मथुरा में
(D) वाराणसी में

7. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2010]

(A) आगरा में
(B) इलाहाबाद में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

8. संयुक्त प्रांत में देवबंद आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : [UPPCS Pre. 2016]

(A) 1900 ई.
(B) 1888 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1866 ई.

9. सच्चाई और सत्यता किसके गुण हैं?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) प्रतिज्ञप्ति के
(B) तर्क के
(C) अभिमत के
(D) वाद-विवाद के

10. ग्रामीण संस्था प्राधिकरण परिषद कहां स्थित है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) लुधियाना
(B) अहमदाबाद
(C) पुणे
(D) हैदराबाद

11. डी.एन.एस. का अर्थ है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) डोमेन नेम स्टैंडर्ड
(B) डोमेन नेम सिस्टम
(C) डिस्ट्रीब्यूटेड नेम सिस्टम
(D) डायनेमिक नेम स्टैंडर्ड

12. एक टेराबाइट किसके बराबर है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) 1024 मेगाबाइट
(B) 1024 गीगाबाइट
(C) 1024×1024 किलोबाइटस्
(D) 1024 किलोबाइट

13. कक्षागत सम्भाषण को क्या माना जाता है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) तकनीकी माध्यम
(B) गैर-तकनीकी माध्यम
(C) जन माध्यम
(D) असंगठित माध्यम

14. ताजा पानी की सर्वाधिक मात्रा विद्यमान होती है
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) झील में
(B) नदियों में
(C) ग्लेशियर में
(D) ध्रुवीय बर्फ में

15. एम.आई.एम.ई. का क्या अर्थ है?
Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

(A) मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एक्सटेंशनस
(B) मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एंटिटी
(C) मल्टीपल इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(D) मल्टीपल इंटरनेट मेल एंटिटीज