परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2011]

(A) लखनऊ में
(B) वाराणसी में
(C) आगरा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. ‘काष्ठ नक्काशी घरेलू उद्योग’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2011]

(A) गोरखपुर
(B) सहारनपुर
(C) मेरठ
(D) कानपुर

3. फर्रुखाबाद जाना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2011]

(A) कालीन की बुनाई के लिए
(B) कांच की वस्तुओं के लिए
(C) इत्र निर्माण के लिए
(D) हाथ की छपाई के लिए

4. उत्तर प्रदेश में सूरमा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017]

(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) मुरादाबाद
(D) बरेली

5. उत्तर प्रदेश का राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड कहां स्थित है?
Question Asked : [UPRO/ARO (Mains), 2017]

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) मुरादाबाद
(D) गाजियाबाद

6. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2006]

(A) बरेली में
(B) गाजियाबाद में
(C) मोदीनगर में
(D) गोरखपुर में

7. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008]

(A) बरेली
(B) मुरादाबाद
(C) सहारनपुर
(D) मिर्जापुर

8. शीला धर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2004]

(A) आगरा में
(B) इलाहागाद में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

9. राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य, उत्तर प्रदेश में स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2017]

(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) आगरा में
(D) इलाहाबाद में

10. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2008]

(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) फैजाबाद
(D) लखनऊ

11. उत्तर प्रदेश में आई टी आई सिटी की स्थापना की जा रही है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2013]

(A) इलाहाबाद में
(B) कानपुर में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में

12. कुम्भ का मेला कितने साल बाद लगता है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2003]

(A) 10वें वर्ष
(B) 12वें वर्ष
(C) 14वें वर्ष
(D) 15वें वर्ष

13. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
Question Asked : [UPPCS Spl Mains 2003]

(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) देवीपाटन
(D) कुशीनगर

14. किस स्थान पर गुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2004]

(A) बटेश्वर
(B) कन्नौज
(C) गोवर्धन
(D) सरधाना

15. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS Mains 2004]

(A) दिल्ली में
(B) इलाहाबाद में
(C) लखनऊ में
(D) वाराणसी में